बेटे की बारात लेकर गया था पिता, अंधेरे में अचानक पैर फिसला और नहर में जा गिरा, फिर शव के रूप में पहुंचा घर

हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना इलाके से बुरी खबर सामने आई है. यहां बड़े अरमानों से बेटे को ब्याहने के लिए उसकी बारात को लेकर आए पिता की नहर में डूबने से मौत हो गई. दूल्हे के पिता की मौत की खबर से शादी के घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. इस हादसे के बारे में जिस किसी ने भी सुना तो वह हैरान रह गया. वहीं दूल्हा सदमे में आ गया.
मृतक के साले महुआ निवासी गोपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को समय सिंह (55) अपने बेटे अपने बेटे रोहित की बारात लेकर बसेड़ी के मूला बौहरे का पूरा गांव आया था. वहां रात को खाना खाने के बाद दूल्हे का पिता समय सिंह बस की ओर लौट रहा था. आंखों की रोशनी कम होने की वजह से अचानक समय सिंह का पैर फिसल गया. इस वजह से वह पास में मौजूद नहर में जाकर गिर गया.
परिजनों ने बताया कि बारिश की वजह से वहां चिकनी मिट्टी में फिसलन हो रखी थी. दूल्हे के पिता के नहर में गिरने की सूचना मिलते ही शादी के घर में हड़कंप मच गया. परिजनों ने उनको नहर के किनारे के आसपास तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. इस पर तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और समय सिंह को बाहर निकाला.
रेस्क्यू ऑपरेशन में मौजूद कांस्टेबल देवेंद्र सिंह ने बताया कि समय सिंह को नहर से बाहर निकालने के बाद सीपीआर भी दी गई, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. उसके बाद उनको स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने मेडिकल चैकअप के बाद समय सिंह को मृत घोषित कर दिया. इस पर पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. रविवार को सुबह समय सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
.
Tags: Big accident, Dholpur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 11:30 IST