Putin Ready To Resume russia Ukraine Peace Talks | Istanbul russia Ukraine Peace Talks | Turkish officials urged Putin zelensky to talk | Russia capture ukraine city | रूस यूक्रेन शांति समझौते के लिए तैयार पुतिन | इस्तांबुल में रूस यूक्रेन पीस टॉक

Last Updated:November 12, 2025, 17:41 IST
Russia-Ukraine War पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. Putin समझौते के लिए राजी हो गए हैं और अब गेंद जेलेंस्की के कोर्ट में पहुंच गई है. इस बार दोनों देशों के बीच ट्रंप नहीं बल्कि कोई और ‘खलीफा’ Peace Talk करवाएगा.
रूस-यूक्रेन शांतिवर्ता के लिए तैयार हैं पुतिन
मॉस्को: 3-4 साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को ठंडा करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की सारी कोशिशें फेल हो चुकी हैं. उन्होंने चीन और भारत जैसे रूस के दोस्तों को भी टारगेट किया लेकिन कुछ काम नहीं आया है. पुतिन और जेलेंस्की अपनी जगह अड़े रहे. वहीं, अब रूसी विदेश मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी TASS के सामने खुलासा किया है कि पुतिन आखिरकार यूक्रेन के साथ शांति समझौते के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि ट्रंप नहीं बल्कि किसी और देश के अधिकारी बार-बार रूस-यूक्रेन के बीच शांति वर्ता करवाने की दरख्वास्त कर रहे थे.
कौन बना रूस-यूक्रेन के बीच ‘खलीफा’?
रूस और यूक्रेन के बीच शांति वर्ता का नया खलीफा तुर्की होने वाला है. TASS को मंत्रालय के CIS देशों के लिए दूसरे विभाग के निदेशक अलेक्सेई पोलिशचुक ने बताया कि तुर्की के अधिकारी लंबे समय से मॉस्को और कीव के बीच बातचीत करवाने के लिए अनुरोध कर रहे हैं. पोलिशचुक ने दावा किया है कि ‘रूस पूरी तरह से शांति वर्ता के लिए तैयार है और अब गेंद यूक्रेन के कोर्ट में है’.
कहां अटका है शांतिवर्ता का पेंच?
जहां एक तरफ रूस बार-बार दावा कर रहा है कि वो यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार है, वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन ने मॉस्को की चालाकी खोल दी है. यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि शांति वर्ता तभी हो सकती है, जब यूक्रेनी शहरों पर कब्जा करके बैठे रूसी सैनिक इलाके को खाली करके चले जाएं.बता दें कि जब ट्रंप ने रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौता करवाने की कोशिश की थी तब भी पेंच यहीं पर अटका था. रूस यूक्रेन के 5000 वर्ग KM के इलाके पर कब्जा कर लिया है. जिसमें पोक्रोव्स्क और डोनेत्स्क क्षेत्र जैसे इलाके भी शामिल हैं.
यूक्रेन के कौन से इलाकों पर कुंडली मारे बैठा है रूस?
पोकरोव्स्क यूक्रेन के लिए लाइफलाइन है और इसे लॉजिस्टिक हब माना जाता है. यहीं से कई प्रमुख राजमार्गों और रेल लाइनों को डोनेत्स्क, कोस्त्यांतिनिवका, जापोरिजिया और डिनीप्रो जैसे शहर जुड़ते हैं. हालांकि, रूस पहले ही इनमें ज्यादातर नेटवर्क्स को तहस-नहस कर चुका है.
अब यूक्रेन चाहता है कि उसके कब्जे वाले इलाके रूस छोड़कर चला जाए लेकिन पुतिन इसके लिए राजी नहीं हैं. उन्होंने जेलेंस्की की कोई भी शर्त मानने से इनकार कर दिया है.
First Published :
November 12, 2025, 16:48 IST
homeworld
आखिरकार हथियार डालने को तैयार हुए Putin? ट्रंप नहीं इस नए ‘खलीफे’ की मानी बात



