करौली में बढ़ी ऊनी गर्म चप्पलों की डिमांड

Last Updated:December 07, 2025, 10:54 IST
Woolen Warm Slippers Demand in Karauli: करौली में ठंड बढ़ने के साथ ऊनी गर्म चप्पलें महिलाओं और बुजुर्गों की पहली पसंद बन गई हैं. मोटे ऊन और मुलायम लाइनिंग से बनी ये फुटवियर पैर डालते ही गर्माहट देती हैं और किफायती दाम (₹200-₹350) में उपलब्ध होने की वजह से तेजी से बिक रही हैं. इनकी आरामदायक प्रकृति ने इन्हें घर में पहनने के लिए सर्दियों का सबसे लोकप्रिय विकल्प बना दिया है.
शहर के बाज़ारों में इन दिनों सर्दी का असर सिर्फ़ मौसम में ही नहीं, बल्कि लोगों की खरीदारी में भी साफ़ दिख रहा है. ठंड से बचाव के लिए एक ख़ास ऊनी चप्पल इन दिनों करौली में धूम मचा रही है. लोग घरों में और बाहर भी पैरों को गर्म रखने के लिए इन्हें ख़ूब खरीद रहे हैं.

यह ऊनी चप्पल इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि रोज़ाना सैकड़ों लोग इसे ख़रीदने पहुँच रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह चप्पल सिर्फ़ सर्दियों में ही बाज़ार में दिखाई देती है और इसे कुछ चुनिंदा व्यापारी बाहर से मंगवाते हैं. इसकी सीमित उपलब्धता और ख़ास गर्माहट इसे लोगों के बीच और भी ख़ास बना देती है.

यह चप्पलें सालों से करौली में सर्दियों की पहचान बन चुकी हैं. एक बार खरीदने पर यह आराम से दो सर्दी सीज़न तक चल जाती हैं. ऊनी होने के कारण ये सिर्फ़ ठंड में ही पहनी जा सकती हैं, क्योंकि गर्मी में इनका कपड़ा गर्म हो जाता है. ये चप्पलें ठंड के दिनों में पैरों को गर्म रखने के लिए एक विश्वसनीय और पारंपरिक विकल्प बन गई हैं.
Add as Preferred Source on Google

यह चप्पलें ख़ास तरह के आसन (पैरदान) जैसे मोटे कपड़े से बनाई जाती हैं. शहर में कई व्यापारी पिछले कई सालों से दिल्ली से इन्हें लाकर करौली में बेचते आ रहे हैं. इनकी गुणवत्ता और गर्माहट के कारण सर्दी शुरू होते ही लोग इन चप्पलों का इंतज़ार करने लगते हैं. ये चप्पलें करौली की सर्दियों के लिए एक अनिवार्य हिस्सा बन गई हैं.

इन ऊनी चप्पलों की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि ये सुविधाजनक होने के साथ-साथ बेहद सस्ती भी हैं. अलग-अलग डिज़ाइन में मिलने वाली ये चप्पलें 50 से 60 रुपए तक की क़ीमत में उपलब्ध हैं. इनकी कम कीमत और गर्माहट इन्हें करौली के लोगों के लिए सर्दियों का एक बेहतरीन और किफायती विकल्प बना देती है.

ये चप्पलें बच्चों, महिलाओं और पुरुषों तीनों के लिए अलग-अलग साइज़ और पैटर्न में मिल जाती हैं. हालाँकि इन्हें सिर्फ़ घर में पहनने के लिए ही बनाया जाता है. सड़क या बाहर के उपयोग में ये जल्दी ख़राब हो सकती हैं. इनकी बनावट घर के अंदर आराम और गर्माहट देने के लिए एकदम सही है.
First Published :
December 07, 2025, 10:54 IST
homerajasthan
करौली में ऊनी चप्पलों का क्रेज बढ़ा, सर्दी भगाने वाली चप्पलें बनी हिट



