Sports
PV Sindhu advises students to dream big and chase goals | PV Sindhu ने दी लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्टूडेंट्स को सलाह, जानिए क्या
पीवी सिंधू ने दिया स्टूडेंट्स को संदेश
इस कार्यक्रम में तिम्मापुर गाँव के सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स भी शामिल हुए। पीवी सिंधू ने इस कार्यक्रम में उन्हें सम्बोधित भी किया। सिंधू ने कहा, “अभिषेक जी की ओर से तिम्मापुर गाँव को गोद लेना और स्कूल के स्टूडेंट्स को लैपटॉप भेंट करना एकबहुत ही बेहतरीन काम है। अगर आप लोग अपने जीवन में अपने लक्ष्यों को पाना चाहते हैं, तो बड़े सपने देखिए और अपने लक्ष्यों का पीछा कीजिए। अभिषेक जी द्वारा उठाए गए इस कदम से आपको प्रेरणा मिल सकती है। एक गाँव को गोद लेना छोटी बात नहीं होती और इसके लिए बड़े दिल की ज़रुरत होती है। अभिषेक जी ने जो किया है वो सराहनीय है। मैं उम्मीद करती हूँ कि आप सभी स्टूडेंट्स अपनी मेहनत के दम पर एक ऊँचा मुकाम हासिल करें और लोगों के लिए प्रेरणा बने।”
यह भी पढ़ें
उधार के जूतों से भारतीय टीम तक का सफर, कुलदीप सेन के पिता ने जाहिर की बेटे के टीम में चयन पर खुशी