प्यार की जबर जंग, कविता ने तोड़ दी बगावत की सभी हदें, प्रेमी संग भैरव मंदिर में लव मैरिज कर मांगी जीजा से पनाह

Last Updated:April 03, 2025, 11:25 IST
Churu News : चूरू में 22 साल की एक लड़की ने अपने प्यार को पाने के लिए बगावत की तमाम हदें पार कर दी. अपने प्रेमी के लिए वह दुनिया से लड़ पड़ी. उसने घर से भागकर उससे शादी कर ली. इसके लिए उसने परिवार वालों की मार…और पढ़ें
कविता के परिजनों ने उसका गुजरात तक पीछा किया.
हाइलाइट्स
कविता ने प्रेमी संग भैरव मंदिर में शादी की.परिवार ने कविता और जितेन्द्र का सूरत तक पीछा किया.पुलिस ने कविता और जितेन्द्र को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर छोड़ा.
चूरू. अपने प्यार को पाने की खातिर प्रेमी जोड़े ना जानें कितने पापड़ बेलते हैं. फिर भी उन्हें उनकी मंजिल मिल जाएगी इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. लेकिन प्यार की खातिर ये प्रेमी जोड़े कोई भी रिस्क उठाने से नहीं चूकते हैं. ऐसी ही प्रेम कहानी है कविता बेनीवाल और जितेन्द्र कुमार सैनी की. दोनों ने घरवालों से बगावत करके शादी तो कर ली लेकिन वे उनकी जान के पीछे पड़ गए. परिवार वाले इस प्रेम जोड़े को ट्रैस करते हुए गुजरात तक पहुंच गए.
चूरू के सरदारशहर की कविता बेनीवाल (22) ने बताया कि उसने अपने प्रेमी जितेन्द्र कुमार सैनी (29) से लव मैरिज की है. कविता बीए फाइनल में पढ़ रही है. उसका प्रेमी जितेंद्र कुमार भी सरदारशहर के वार्ड नंबर पांच का रहने वाला है. वह 12वीं पास है और टेलीकॉम का काम करता है. कविता के मुताबिक दोनों की जान पहचान 4 साल पहले हुई थी. उस समय जितेन्द्र पशु चिकित्सक के पास प्रेक्टिस करता था.
Love Story : ट्रैक्टर से शुरू हुई प्यार की खूससूरत कहानी, अंजाम तक भी पहुंच गई, फिर आ गया ये खतरनाक ट्विस्ट
जाति पांति के फेर में उलझ गए परिवार वालेउसका कविता के घर आना जाना था. दोनों की मुलाकात होने के बाद मोबाइल पर बातें होती थी. बकौल कविता वह अपने प्यार को सबसे आशीर्वाद से पाना चाहती थी. लेकिन यह किसी को मंजूर नहीं था. दो साल पहले उसने घर पर जितेन्द्र के बारे में बताया. यह सुनते ही घरवालों ने उसके साथ जबर्दस्त तरीके मारपीट की. परिवार वाले इस शादी के लिए कतई तैयार नहीं हुए. उनका कहना था कि लड़का दूसरी जाति का है. लेकिन कविता प्यार में जाति पांति से ऊपर उठ चुकी थी.
डीजे वाले बाबू पर दिल हारी बीकानेर की छोरी, लव मैरिज के बाद हनीमून जाने से पहले फैला रायता, कुनबे में मचा बवाल
हनुमानगढ़ के प्राचीन भैरव मंदिर में दोनों ने शादी कीउसके बाद घरवाले उसके रिश्ते की बात चलाने लग गए. कविता को लगने लग गया था कि अब अगर वह घर ठहरी तो उसे किसी दूसरे के पल्ले बांध दिया जाएगा. उसके बाद उसने घर छोड़ने की ठान ली. वह घर से भाग छूटी और 26 मार्च को उसने अपने प्रेमी जितेन्द्र के साथ हनुमानगढ़ के प्राचीन भैरव मंदिर में शादी कर ली. दोनों ने हनुमानगढ़ में शादी के कागजात बनवाए.
वकील के पास केस लेकर गई महिला ने फेंका ‘हुस्न’ का जाल, अच्छे से लिया लपेटे में, 5 साल तक बनाए रखा ATM
परिवार वाले पीछा करते-करते सूरत पहुंच गएउसके बाद दोनों कविता के सूरत में रहने वाले जीजा के पास चले गए. लेकिन परिवार वालों को उनकी शादी का पता चल गया. लिहाजा वे उनका पीछा करते-करते वहां पहुंच गए. 30 मार्च को परिवार वालों ने उससे मारपीट की और जबर्दस्ती गाड़ी डालने का प्रयास किया. लेकिन वे किसी तरह से वहां से भाग छूटे. बाद भागकर गुजरात के खटोत्रा पुलिस स्टेशन गए. वहां उनके बयान हुए. लेकिन परिवार वालों ने पीछा नहीं छोड़ा.
जवान छोरी अस्पताल में खिला रही थी ‘गजब’ के गुल, राज खुला तो दंग रह गए अधिकारी, दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस
पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर छोड़ाउन्होंने भरूच टोल तक उनका पीछा किया. लेकिन वहां भरूच पुलिस पहुंच गई तो दोनों बच गए. रातभर दोनों भरूच थाना में रहे. फिर पुलिस ने उनको सुरक्षित तरीके से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर छोड़ा. उसके बाद वे बड़ोदरा पुलिस थाने भी गए और अपनी व्यथा सुनाई. अब वहां से किसी तरह चूरू आए और पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुरक्षा की मांग की है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 11:25 IST
homerajasthan
प्यार की जबर जंग, कविता ने तोड़ दी बगावत की सभी हदें, मांगी जीजा से पनाह