Tech

ECINET: भारत के चुनावी सिस्टम में डिजिटल बदलाव और इसकी खूबियां

Last Updated:October 06, 2025, 17:11 IST

Election Commission of India ने मई 2025 में ECINET लॉन्च किया, जो 40 से ज्यादा ऐप्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाता है. अब तक 5.5 करोड़ डाउनलोड हो चुका है. Voter ID ठीक कराने से लेकर चुनाव अधिकारी से बात करने तक, सब एक ऐप पर

नई दिल्ली. भारत के चुनावी सिस्टम में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अब केवल सपना नहीं, हकीकत बनता जा रहा है. इसी दिशा में चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने मई 2025 में एक बड़ा कदम उठाया, ECINET नाम का एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करके. इसी ऐप का जिक्र मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए एक बार फिर किया. इसका इस्तेमाल पहली बार जून 2025 में पश्चिम बंगाल के उप-चुनाव में किया गया. इसका मकसद था 40 से ज्यादा पुराने ऐप्स जैसे Voter Helpline, cVIGIL और Suvidha 2.0 को एक प्लेटफॉर्म पर लाना, ताकि पूरा चुनाव तंत्र डिजिटल रूप से जुड़ सके. अब तक ECINET के 5.5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.

मार्च 2025 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुवाई में ECINET का विचार आकार लेने लगा. इस प्रोजेक्ट में देशभर के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के CEO, 767 जिला निर्वाचन अधिकारी और 4,123 निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी जुड़े. ECINET में एक साथ 100 करोड़ वोटर्स, 10.5 लाख बूथ लेवल ऑफिसर्स, 15 लाख बूथ एजेंट्स और 45 लाख पोलिंग स्टाफ को जोड़ने की क्षमता है.

ECINET की खासियतें: एक ऐप, अनगिनत सुविधाएं

यह ऐप सिर्फ एक टूल नहीं, बल्कि पूरे चुनावी ढांचे का डिजिटल इंजन है. साधारण नागरिकों के लिए, इसमें वोटर रजिस्ट्रेशन (फॉर्म 6 से नया नाम जोड़ना), मतदाता सूची में नाम जांचना, पोलिंग स्टेशन की लोकेशन और रीयल-टाइम टर्नआउट ट्रेंड जैसी सुविधाएं हैं. यूजर्स हर दो घंटे में अपडेट होने वाले वोटिंग डेटा और उम्मीदवारों की KYC जानकारी भी देख सकते हैं.

चुनाव अधिकारियों के लिए, इसमें रोल-बेस्ड एक्सेस दिया गया है, यानी हर यूजर को सिर्फ उतना डेटा दिखेगा जितना उसके रोल के मुताबिक है. इसमें cVIGIL (शिकायतें), Suvidha 2.0 (कैंपेन परमिशन) और ESMS (सिक्योरिटी मैनेजमेंट) जैसी सभी सर्विसेज को एकजुट किया गया है. डेटा एंट्री सिर्फ अधिकृत अधिकारियों द्वारा की जा सकती है, और किसी विवाद की स्थिति में वैधानिक फॉर्म्स को प्राथमिक माना जाता है.

कैसे डाउनलोड करें ECINET?

इस ऐप को Google Play Store या App Store से डाउनलोड किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर और OTP वेरिफिकेशन की जरूरत होती है. नागरिकों को बेसिक एक्सेस और चुनावी अधिकारियों को रोल-बेस्ड एक्सेस मिलता है. इसके अलावा, YouTube पर “ECINET App Kaise Use Kare” जैसे ट्यूटोरियल भी मौजूद हैं, जो नए यूजर्स के लिए मददगार साबित हो रहे हैं.

Jai Thakur

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 06, 2025, 17:11 IST

hometech

Voter ID ठीक कराने से लेकर चुनाव अधिकारी से बात करने तक, सब एक ऐप पर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj