Dausa News: मूसलाधार बारिश ने बिगाड़ी दौसा की सूरत, 10 इंच गिरा पानी, बाढ़ जैसे हुए हालात, खौफ में आए लोग

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे जिले की सूरत बिगाड़कर रख दी है. आज सुबह तक बीते 48 घंटों में दौसा जिले में करीब दस इंच पानी गिर चुका है. इससे दौसा शहर समेत कई गांवों में हालात बदतर हो गए. मित्रपुरा गांव तो पूरी तरह से पानी से घिर गया. बारिश का रौद्र रूप देखकर लोग खौफ में आ गए. गांव गुवाड़ जहां पानी से भरे हुए हैं वहीं दौसा शहर और जिले के अन्य कस्बों की सड़कें नदियां बन गई. अब लोग बारिश के थमने की प्रार्थना कर रहे हैं. गावों और शहरों का संपर्क कट गया है. लोग घरों में ही कैद होकर रह गए हैं.
दौसा जिले पर बीते दो दिन से मानसून इस कदर मेहरबान हो रहा है उसने लोगों को डरा दिया है. सावन के पहले सप्ताह में बारिश ने यहां कहर ढहा दिया है. शुक्रवार को दोपहर तक मूसलाधार बारिश का रुक-रुककर दौर चल रहा है. इस अवधि में दौसा जिला मुख्यालय पर 240 एमएम यानी करीब साढ़े 10 इंच बारिश दर्ज की गई है. इसी तरह लालसोट में 241 एमएम, बसवा में 127 एमएम और महुआ में 136 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
बारिश से बांध हो गए निहालदौसा जिले के बांधों की बात करें तो यहां दौरान माधो सागर में 5 फीट 5 इंच, झिलमिली में 3 फीट 6 इंच और सिंथौली में 1 फीट 5 इंच पानी की आवक हुई है. वहीं मोरेल बांध में 16 फीट, गेटोलाव 2.3 फीट, सिनौली 5.6 फीट और जगरामपुरा में 3.8 फीट पानी बढ़ोतरी हुई है. बीते 48 घंटे से झमाझम बारिश होने के कारण निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है. खेत भी लबालब नजर आ रहे हैं.
शहर की सड़कें और गलियां दरिया बनी हुई हैंबारिश के कारण दौसा शहर की शहर की सड़कें और गलियां दरिया बनी हुई हैं. दौसा के लालसोट शहर में भी भारी बारिश होने के कारण कई जगह जल भराव हो गया है. बारिश के चलते कालाखों गांव में एक मकान भरभरा कर गिर गया. हालांकि घटना के दौरान मकान मालिक खेतों पर गया हुआ था इसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई. दौसा के राजा कॉलोनी में एक पेड़ कार पर गिर गया. इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। दौसा के सदर थाने में भी पानी भर गया. इसके कारण पुलिसकर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दौसा का पूरा बजरंग मैदान पानी से भरा पड़ा है.
Tags: Dausa news, Heavy raifall, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 14:11 IST