भरतपुर: घना पक्षी विहार में अजगर ने किया बगुले का शिकार, घटना कैमरे में कैद
मनीष पुरी/भरतपुर: भरतपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध घना पक्षी विहार, जिसे केवलादेव नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है, जैव विविधता का अनमोल खजाना है. यहां सैकड़ों प्रजातियों के पक्षी, स्तनधारी और सरीसृप पाए जाते हैं. हर साल हजारों पर्यटक, जिसमें पक्षी प्रेमी, फोटोग्राफर और वन्यजीव प्रेमी शामिल होते हैं, इस पार्क का दौरा करते हैं.
हाल ही में इस अद्वितीय अभयारण्य के सौतन मंदिर क्षेत्र में एक रोमांचक और दुर्लभ घटना घटित हुई. एक विशालकाय अजगर ने एक बगुले को अपना शिकार बना लिया. यह घटना सुबह के समय हुई, जब पार्क में घूमने आए पर्यटक पक्षियों को देखने और उनकी तस्वीरें लेने में व्यस्त थे.
शिकार की रोचक घटनासौतन मंदिर के पास स्थित तालाब के किनारे एक बगुला भोजन की तलाश में मछलियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा था. वह अपने शिकार में इतना लीन था कि उसे पास में धीरे-धीरे रेंगता हुआ विशालकाय अजगर दिखाई नहीं दिया.
अजगर ने अपने शिकार पर हमला करने से पहले बहुत ही सावधानीपूर्वक और धीमी चाल से खुद को बगुले के करीब पहुंचाया. जैसे ही बगुला अपनी मछली पकड़ने के लिए झुका, अजगर ने बिजली की गति से उसे जकड़ लिया. अजगर के मजबूत और लचीले शरीर ने बगुले को पूरी तरह से काबू में कर लिया और कुछ ही पलों में बगुला अजगर का शिकार बन गया.
यह दृश्य बेहद रोमांचक और दुर्लभ था, जिसे वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने मोबाइल फोन और कैमरों में कैद कर लिया.
प्रकृति का संतुलनइस प्रकार की घटनाएं प्रकृति की क्रूरता और संतुलन को दर्शाती हैं, जहां शिकारी और शिकार दोनों ही अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ते हैं. घना पक्षी विहार में ऐसी घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए अद्भुत अनुभव प्रदान करती हैं. इस घटना ने पर्यटकों को वन्य जीवन की वास्तविकता से रूबरू कराया, जो मानव सभ्यता से परे एक अलग ही दुनिया का हिस्सा है.
Tags: Bharatpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 15:14 IST