Rajasthan
Qirat Quran Program In Jaipur By Jamea Tul Hidaya | दिलकश सदाओं से कारियों ने की खुदा कि तिलावत, जामिया तुल हिदाया कि ओर से हुआ किरअत कार्यक्रम
जयपुरPublished: Jan 30, 2023 08:43:08 pm
देशी विदेशी कारियों ने लिया हिस्सा
इस दौरान दुनियाभर में ख्याति प्राप्त देशी विदेशी कारियो ने अपनी दिलकश आवाज में कुरआन की आयतों को पढ़ा। साथ ही मोहम्मद साहब की शान में लिखी गईं नातों को अपनी मखमली आवाज में सुनाया।
जयपुर। दिल्ली रोड, मानबाग इलाके में शनिवार रात को फिजा में रुहानियत घुली नजर आई। यहां खुदा के बन्दे अपनी बेहतरीन आवाज में खुदा की बन्दगी करते नजर आए। मौका था जामिया तुल हिदाया कि ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कुरआन किरअत कार्यक्रम का। इस दौरान दुनियाभर में ख्याति प्राप्त देशी-विदेशी कारियो ने अपनी दिलकश आवाज में कुरआन की आयतों को पढ़ा। साथ ही मोहम्मद साहब की शान में लिखी गईं नातों को अपनी मखमली आवाज में सुनाया।