Tech

Quack-Quack: ये कौन सी ऐप है, जिस पर मिली लड़की ने उड़ा लिए सवा करोड़ रुपये!

Last Updated:November 14, 2025, 19:22 IST

Dating App online Fraud: डेटिंग ऐप्स पर प्यार की तलाश अब महंगी पड़ रही है. हाल ही में बेंगलुरु के 42 साल के जगदीश सी को क्‍वैक क्‍वैक (Quack Quack) ऐप पर मिली ‘मेघना रेड्डी’ ने पहले दिल जीता, फिर 1.29 करोड़ रुपये ठग लिए.Quack-Quack: ये कौन सी ऐप है, जिस पर मिली लड़की ने उड़ा लिए सवा करोड़ रुपये!

Dating App online Fraud: देश में ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर लोगों से दोस्ती के बहाने ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा केस में बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला केस सामने आया है, जहां एक 42 साल के शख्स को डेटिंग ऐप क्‍वैक क्‍वैक (Quack Quack) पर मिली एक महिला और उसके साथियों ने 1.29 करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगा दी. मामला अब साइबर क्राइम पुलिस के पास पहुंच चुका है और जांच जारी है.

कैसे शुरू हुई ठगी?FIR के मुताबिक, शिकायतकर्ता जगदीश सी की मुलाकात QuackQuack ऐप पर एक महिला और दूसरे संदिग्ध लोगों से हुई. बातचीत बढ़ने के साथ आरोपियों ने उनका भरोसा जीत लिया.धीरे-धीरे उन्हें एक ऐसी वेबसाइट पर निवेश करने के लिए राजी किया गया, जो खुद को इंटरनेशनल स्टॉक मार्केट में हाई रिटर्न देने वाला प्लेटफॉर्म बताती थी. महिला की पहचान मेघना रेड्डी के रूप में हुई है, जिसने पीड़ित को यह कहकर भावनात्मक रूप से प्रभावित किया कि वह उनके पिता के नाम पर एक ओल्ड-एज होम बनाना चाहती है. इस कहानी पर भरोसा करते हुए जगदीश ने एक के बाद एक ट्रांजैक्शन करना शुरू कर दिया.

2 दिन में उड़ा दिए 1.29 करोड़ रुपयेपुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित ने 5 और 6 नवंबर के बीच कई आरटीजीएस और एनईएफटी ट्रांजैक्शनों के जरिए 1,29,33,253 रुपये ठगों के बताए खातों में भेज दी. भुगतान के बाद जब उन्हें न रिटर्न मिला, न उनका पैसा वापस आया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने तुरंत नॉर्थ सीईएन क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने दर्ज किया केसजगदीश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच आईटी एक्ट 2000 और भारतीय न्याय संहिता 2023 की संबंधित धाराओं के तहत की जा रही है.

QuackQuack किस तरह की ऐप है?QuackQuack एक भारतीय ऑनलाइन डेटिंग ऐप है, जहां लोग प्रोफाइल बनाकर दोस्ती, चैटिंग और रिलेशनशिप के लिए मैच तलाशते हैं. इसमें फोटो और रुचियों के आधार पर मैचिंग होती है. यह Tinder, Bumble जैसी अन्य डेटिंग ऐप्स की तरह काम करता है. हालांकि, प्रोफाइल वेरिफिकेशन के बावजूद कई लोग फेक अकाउंट बना लेते साइबर ठग अक्सर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को जाल में फंसाते हैं.

डेटिंग ऐप पर क्यों फंस जाते हैं लोग?

भावनात्मक कनेक्शन का इस्तेमाल
हाई रिटर्न वाले निवेश का लालच
फेक वेबसाइट और फर्जी वेरिफिकेशन
कम समय में विश्वास हासिल करना

कैसे बचें ऐसे निवेश स्कैम से?

किसी को ऑनलाइन मिले व्यक्ति के कहने पर कभी निवेश न करें.
हाई रिटर्न वाले ऑफर लगभग हमेशा फ्रॉड होते हैं.
किसी भी वेबसाइट या ऐप पर पैसे लगाने से पहले उसकी ऑथेंटिसिटी जरूर जांचें.
किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत करें.
विनय कुमार झा

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 14, 2025, 19:06 IST

hometech

Quack-Quack: ये कौन सी ऐप है, जिस पर मिली लड़की ने उड़ा लिए सवा करोड़ रुपये!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj