JAIPUR ALBERT HALL MUSEUM ANTIQUITY PROTECTION – 20 हजार से अधिक पुरामहत्व की वस्तुओं का होगा संरक्षण

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय (Albert Hall Museum) में 20 हजार से अधिक पुरामहत्व की वस्तुओं के संरक्षण (Antiquity Protection) का काम शुरू हो गया है। इंदिरा गांधी नेशनल आर्ट्स एंड क्राफ्ट संस्थान (आईजीएनसीए) ने पुरामहत्व की वस्तुओं का फिजिकल वेरिकिफन करना शुरू कर दिया है, इसके बाद पुरामहत्व की वस्तुओं की कंडीशनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। तब जाकर इन वस्तुओं के संरक्षण का काम शुरू होगा।

20 हजार से अधिक पुरामहत्व की वस्तुओं का होगा संरक्षण
— अल्बर्ट हॉल में पुरामहत्व की वस्तुओं का संरक्षण शुरू
— दिल्ली के आईजीएनसीए के विशेषज्ञों की टीम कर रही संरक्षण काम
जयपुर। अल्बर्ट हॉल संग्रहालय (Albert Hall Museum) में 20 हजार से अधिक पुरामहत्व की वस्तुओं के संरक्षण (Antiquity Protection) का काम शुरू हो गया है। इंदिरा गांधी नेशनल आर्ट्स एंड क्राफ्ट संस्थान (आईजीएनसीए) ने पुरामहत्व की वस्तुओं का फिजिकल वेरिकिफन करना शुरू कर दिया है, इसके बाद पुरामहत्व की वस्तुओं की कंडीशनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। तब जाकर इन वस्तुओं के संरक्षण का काम शुरू होगा।
शहर में पिछले साल अगस्त माह में हुई तेज बारिश से अल्बर्ट हॉल के तहखाने में पानी भर गया था, जिससे वहां रखी करीब 20 हजार से अधिक पुरामहत्व की वस्तुएं खराब हो गई थी। अब इन वस्तुओं के संरक्षण का काम इंदिरा गांधी नेशनल आर्ट्स एंड क्राफ्ट संस्थान के विशेषज्ञों ने शुरू कर दिया है। पहले इन पुरामहत्व की वस्तुओं का फिजिकल वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा है। इसके बाद कंडीशनल रिपोर्ट बनाकर इनके संरक्षण का काम होगा।
पहले भी आई थी अल्बर्ट हॉल आईजीएनसीए की टीम
अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में बारिश के पानी से खराब हुई पुरावस्तुओं के रसायनिक संरक्षण के लिए पिछले साल भी नई दिल्ली के आईजीएनसीए टीम आई। अचल पंड्या के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम ने यहां रुककर पुरामहत्व की वस्तुओं का सर्वे किया था। हालांकि तब काम बीच में ही अटक गया। अब पुरा महत्व की वस्तुओं के संरक्षण का काम फिर से शुरू हुआ है।