temperature-dropped-to-five-degrees-in-mount-abu-tourists-coming-out-in-woollen-clothes – हिंदी

सिरोही : राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने लगा है. माउंट आबू में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. यहां सर्दी के मौसम में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस पर न्यूनतम पारा पहुंचा. उत्तर भारत में हिमपात के चलते माउंट आबू में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. माउंट आबू शहर राजस्थान के सबसे सर्द शहरों में से एक है, सर्दियों में यहां का तापमान जमावबिंदु तक चला जाता है.
ऊनी वस्त्र पहनकर निकल रहे लोग शुक्रवार को माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट के साथ 5 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को 20.8 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. सर्दी से बचने के लिए लोग सुबह अलाव तापते और थडियों पर चाय की चुस्कियां लेते दिखाई दिए. अलसुबह लोग सर्दी से बचने के लिए अब ऊनी वस्त्रों के साथ ही घर से बाहर निकल रहे हैं.
गुलाबी सर्दियों का आनंद ले रहे पर्यटकमाउंट आबू में सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही पर्यटक भी यहां की गुलाबी सर्दी का आनंद ले रहे हैं. सुबह नक्की लेक, देलवाड़ा, तिब्बती मार्केट, मुख्य बाजार में पर्यटक घूमते नजर आए. अलसुबह अरावली की वादियों में कई इलाकों में धुंध छाई रही. ठिठुरन से बचने के लिए पर्यटक भी चाय की थड़ियों पर अलाव तापते दिखाई दिए.
शुक्रवार रहा सबसे ठंडा दिन शुक्रवार को माउंट आबू का पारा सबसे कम रहा. यह इस मौसम का अब तक का सबसे सर्द दिवस रहा. अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी गुरुशिखर पर सर्दी का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. पिछले साल के न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट हुई है. 15 नवम्बर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया था. स्थानीय शहरवासियों ने बताया कि इस बार सर्दी का असर देरी से नजर आ रहा है. ऐसे में इस बार ज्यादा दिनों तक सर्दी का असर रहने के आसार हैं.
Tags: Cold wave, Local18, Mount abu, rajasthan
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 19:00 IST