अद्भुत हैं ये बाल कलाकार, इनके धुन और ताल पर झूमती है दुनिया

भक्ति बिजलानी
कच्छ: संगीत एक ऐसी कला है, जिसे सुनते ही पेड़-पौधे, पशु-पक्षी और इंसान झूम उठते हैं. संगीत की साधना भी ऐसी है कि जीवन संगीतमय हो जाता है और अगर कोई कम उम्र से ही संगीत की साधना में लग जाए तो उसमें संगीत का विकास एक अलग और अद्भुत तरीके से होता है. कुछ ऐसे ही हैं भुज के एक बाल कलाकार हरमन झाला. इनकी उम्र 11 वर्ष है. हरमन विभिन्न संगीत प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विजेता बने हैं. वह माता-पिता और गुरु का नाम रोशन कर रहे हैं.
जिस उम्र में छोटे बच्चे खेलते-कूदते हैं, उस उम्र में हरमन की उंगलियां तबले पर थिरकती हैं. तबला ऐसे बजाते हैं कि लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. भुज के एक बाल कलाकार हरमन तबला वादन में राज्य स्तरीय विजेता बने हैं. हरमन की मां का कहना है कि उसे तबला और ढोल से अनोखा लगाव था. छोटी उम्र से ही वह ड्रम की लय के साथ बजाता था. दूसरी कक्षा में तबलावादन में दूसरी रैंक प्राप्त की. वर्ष 2018 और वर्ष 2021 में लोक संगीत में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
साल 2022 में हरमन ने लोक संगीत में दूसरी रैंक हासिल की. कोरोना के समय गुजरात सरकार द्वारा आयोजित कला महाकुम्भ में लोक संगीत में राज्य स्तर पर उनका चयन हुआ. फिर साल 2023 में राजयक्ष ने कला महाकुंभ में पहला स्थान हासिल किया है. इसके अलावा, हरमन स्कूल और अपने समुदाय में विभिन्न प्रतियोगिताओं और आरतियों में भाग लेकर प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है. उन्हें स्कूल से प्रेमचंद शाह पुरस्कार मिल चुका है. इस तरह इस बाल कलाकार को राज्य स्तर पर 6 बार प्रथम रैंक मिल चुका है.
अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा
छोटी सी उम्र में हरमन की विभिन्न उपलब्धियों को देखकर अन्य बच्चों को भी अपने अंदर की कला को सामने लाना चाहिए और उसे एक अलग स्थान देना चाहिए. विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अलावा वह शहर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भी अपनी कला प्रस्तुत करते हैं. कच्छ में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में वह तबला और ड्रम बजाते हैं और लोगों को अपनी ताल पर नचाते हैं.
बहुत छोटी उम्र से वह शहर के हटकेश्वर मंदिर में शिवरात्रि की चार घंटे की आरती, मंगला आरती में ढोल ढोलक बजाते हैं. श्रावण माह के दौरान, वह शिव की स्तुति में ढोल बजाते हैं. हरमन की इस उपलब्धि के लिए उनका परिवार उनके गुरु और स्कूल का आभार व्यक्त करता है, जिनके बिना उनके अंदर की इस प्रतिभा का निखरना संभव नहीं था.
.
Tags: Success Story
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 16:19 IST