Entertainment
भक्ति संगीन की क्वीन ने गाया रोमांटिक गाना, पढ़ाकू भी बनने लगे आशिक, युवाओं का बना लव एंथम

नई दिल्ली: कुछ गाने ऐसे होते हैं, वे कभी भी रिलीज हों, उनके चाहनेवाले हर दौर में मिल जाएंगे. साल 1990 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसके एक रोमांटिक गाने ने युवाओं के दिलों पर कब्जा कर लिया था. पढ़ाकू हो या लड़ाकू, हर एक लड़का उनका दीवाना बन गया था. गाने को उस गायिका ने गाया था, जो अपने भक्ति संगीत के लिए मशहूर हैं. हम फिल्म ‘आशिकी’ के गाने ‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना’ की बात कर रहे हैं, जिसे अनुराधा पौडवाल और कुमार सानु ने गाया था. फिल्म ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को स्टार बना दिया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
भक्ति संगीन की क्वीन ने गाया रोमांटिक गाना, पढ़ाकू भी बनने लगे आशिक



