राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में घटाए गए हिंदी और गणित के प्रश्न, बढ़े इस विषय के सवाल

Last Updated:April 20, 2025, 20:13 IST
rssb update news: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानी RSSB की परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को अब अपने परीक्षा की तैयारी में बदलाव करना होगा. अब उन्हें परीक्षा में सफलता के लिए नई रणनीतियां बनानी होगी.
कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की चतुर्थ श्रेणी भर्ती की संशोधित परीक्षा स्कीम<br>
उदयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की संशोधित स्कीम जारी कर दी है. इस नई स्कीम के तहत राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञान (जीके) के सवालों की संख्या को दोगुना करते हुए 25 से बढ़ाकर 50 कर दिया गया है. इससे प्रदेश के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है, जो लंबे समय से राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ाने की मांग कर रहे थे.
बोर्ड की तरफ जारी सूचना के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जो 200 अंकों के होंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है. आवेदन प्रक्रिया फिलहाल चल रही है और इसकी अंतिम तिथि 19 अप्रैल है. सोमवार तक 9,94,306 अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं. परीक्षा 18 से 21 सितंबर के बीच प्रस्तावित है.
पहले की तुलना में बदली स्कीमपहले स्कीम के तहत सामान्य हिंदी से 30 सवाल, अंग्रेजी से 15, गणित से 25 और सामान्य ज्ञान से 50 सवाल पूछे जाते थे. अब संशोधित योजना में सामान्य हिंदी और गणित से 20-20 सवाल घटाकर उनकी संख्या क्रमशः 20 और 15 कर दी गई है. अतिरिक्त सवाल अब सामान्य ज्ञान खंड में जोड़ दिए गए हैं. यानी अब सामान्य ज्ञान से कुल 70 सवाल पूछे जाएंगे.
राजस्थान का बढ़ेगा महत्वसामान्य ज्ञान के 70 सवालों में से 50 सवाल केवल राजस्थान के भूगोल, कला-संस्कृति, इतिहास, समसामयिक घटनाएं और प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े होंगे. इनमें भूगोल से 20, कला-संस्कृति और इतिहास से 20, प्रशासनिक व्यवस्था से 5 और समसामयिक विषयों के 5 सवाल शामिल हैं. बाकी 20 सवालों में भारतीय संविधान, भारत से जुड़े समसामयिक मुद्दे, सामान्य विज्ञान और बेसिक कंप्यूटर से 5-5 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस बदलाव के बाद यह स्पष्ट है कि परीक्षा में अब राज्य के अभ्यर्थियों को अपने स्थानीय ज्ञान पर अधिक फोकस करना होगा, जिससे उन्हें प्रतियोगिता में लाभ मिल सकेगा. संशोधित परीक्षा स्कीम से अभ्यर्थियों को अब बेहतर तैयारी की दिशा मिलेगी.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 20:13 IST
homecareer
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में घटाए गए हिंदी और गणित के प्रश्न, बढ़े ये सवाल