जोधपुर में पुलिस व्यवहार पर उठे सवाल- जनता बोली, “कब सुधरेगी पुलिस की छवि, क्या हर बार कोर्ट को ही करनी पड़ेगी दखल?’

Last Updated:December 04, 2025, 12:58 IST
Jodhpur: कुड़ी भगतासनी थाने की घटना पर हाईकोर्ट की चेतावनी के बाद जोधपुर की जनता ने पुलिस व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. जनता का मानना है कि पुलिस को प्रोफेशनल. संवेदनशील और पब्लिक फ्रेंडली होना चाहिए. निरूपा पटवा. अंकिता परिहार और जया जैन ने सख्ती और संवेदनशीलता के संतुलन पर जोर दिया है.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. कुड़ी भगतासनी थाने में हाल ही हुई घटना ने एक बार फिर पुलिस के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. राजस्थान हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस को सलीके में रहने की सख्त हिदायत दी है. इस घटना के बाद जोधपुर की जनता ने खुलकर अपनी राय रखी है कि पुलिस को किस तरह का व्यवहार अपनाना चाहिए.
निरूपा पटवा ने स्पष्ट किया कि. “पुलिस जनता की सुरक्षा और सहायता के लिए है. न कि डर या दबाव बनाने के लिए.” उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी का पहला कर्तव्य कानून की मर्यादा में रहकर सम्मान और संवेदनशीलता के साथ जनता से पेश आना होना चाहिए.
कई नागरिकों का अनुभव है कि थाने में जाने पर अब भी डर का माहौल होता है. जो पुलिस की छवि पर सवाल उठाता है.
लगातार विवाद और शिकायतें इस बात का संकेत हैं कि जमीनी स्तर पर व्यापक सुधार की जरूरत है.
पुलिस प्रशिक्षण. जवाबदेही और पारदर्शिता को और मजबूत किया जाना चाहिए. ताकि जनता का विश्वास बढ़ सके.
प्रोफेशनल रवैया और संवाद आवश्यकअंकिता परिहार का कहना है कि पुलिस का रवैया बिल्कुल प्रोफेशनल होना चाहिए. “सामान्य नागरिक हो या वकील. किसी के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.” उनका मत है कि पुलिस को शांत. संयमित और संवेदनशील रहकर काम करना चाहिए. जोधपुर की जनता की उम्मीद है कि हाईकोर्ट की चेतावनी के बाद पुलिस अपने व्यवहार में वास्तविक और सकारात्मक बदलाव लाएगी.
पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग ही समाधानजया जैन का कहना है कि पुलिस अगर थोड़ा धैर्य. सौम्यता और संवाद बनाए रखे तो आधे विवाद खुद खत्म हो जाते हैं. उनके अनुसार. समय की जरूरत है कि पुलिस लोगों से डर नहीं. भरोसा बढ़ाए.
जनता का मत है कि पुलिस का काम केवल कानून लागू करना ही नहीं है. बल्कि जनता के प्रति संवेदनशील रहना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. नियमों के पालन में सख्ती जरूरी है. लेकिन जनता के प्रति सहयोग और समझदारी दिखाना भी जरूरी है. यदि पुलिस संवेदनशीलता और अनुशासन के बीच सही संतुलन बनाए रखे. तो न केवल विवाद कम होंगे बल्कि जनता का भरोसा भी मजबूत होगा.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 04, 2025, 12:36 IST
जोधपुर में पुलिस व्यवहार पर उठे सवाल- जनता बोली, “कब सुधरेगी पुलिस की छवि…


