National

नए टर्मिनल से ऑपरेशन को लेकर सवाल, कब शुरू होगा विमानों का आवागमन, कहां अटकी है बात, जानें सबकुछ  – हिंदी

Airport News: पुणे एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च 2024 को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए कर चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां से विमानों का आवागमन शुरू नहीं हो सका है. लिहाजा, पुणे एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले लगभग हर मुसाफिर के मन में अब दो सवाल खड़े होने लगे हैं. 

पहला- नई टर्मिनल बिल्डिंग से फ्लाइट ऑपरेशन अब तक शुरू क्‍यों नहीं हुए हैं. दूसरा- अत्‍याधुनिक सहूलियतों से लैस इस नई टर्मिनल बिल्डिंग से फ्लाइट में बोर्ड करने में लिए उन्‍हें अभी कितना इंतजार करना होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि आपके इन सवालों पर पुणे से लेकर दिल्‍ली तक के अधिकारियों का क्‍या जवाब हैं… 

नई टर्मिनल बिल्डिंग की क्‍या है वर्तमान स्थिति?पुणे एयरपोर्ट के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, नई टर्मिनल बिल्डिंग में तकनीकी पहलू से जुड़े सभी काम पूरे किए जा चुके हैं. टर्मिनल गेट से लेकर बोर्डिंग गेट तक डिजी यात्रा से जुड़े उपकरण, चेकइन काउंटर, इमीग्रेशन काउंटर, प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक से जुड़े सुरक्षा उपकरण, इलेक्‍ट्रॉनिक डिस्‍पले बोर्ड सहित टर्मिनल ऑपरेशन से जुड़ी सभी चीजें टर्मिनल ऑपरेशन के लिए बिल्कुल तैयार हैं.  

Delhi Police, Delhi Police Crime Branch, adulterated Indian spices, Manufacturing units of adulterated Indian spices, Cyber Cell, Crime Branch, Delhi Police, adulterated edible spices. Karawal Nagar, Haldi powder, Garam Masala powder, Amchoor powder, rotten rice, rotten coconuts, Eucalyptus leaves, rotten berries, wood dust, citric acid, chokar, dry chilli heads, colour chemicals, OMG story, strange story, odd news, OMG news, ajab gajab news, weird news, uncanny news, unearthly news, unreal news, ghostly news, abnormal news, Dwarka latest news, Delhi news latest, Delhi news, Delhi news today, Delhi news today hindi, Delhi latest news today in hindi, Delhi current news, Delhi news hindi, Crime news latest, Crime news, Crime news today, Crime news today hindi, Crime latest news today in hindi, Crime current news, Crime news hindi, 
यह भी पढ़ें: इन सड़ी हुई चीजों से बन रहे थे आपकी रसोई के मसाले, क्राइम ब्रांच को मौके से मिली ऐसी-ऐसी चीजें, खुली रह गईं सबकी आंखें… रसोई में इस्‍तेमाल होने वाला मसाला इन कारखानों में ऐसी सड़ी हुई चीजों से बनाया जा रहा था, जिनके बारे में आप जानने के बाद खाना तो दूर, छूना भी पसंद नहीं करेंगे. छापेमारी के दौरान, क्राइम ब्रांच की टीम को इन मसाला फैक्‍टरी से क्‍या क्‍या मिला, जानने के लिए क्लिक करें.

नई टर्मिनल बिल्डिंग में कब से शुरू होंगे ट्रायल रन?पुणे एयरपोर्ट के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, ऑपरेशनल रेडीनेस एण्‍ड एयरपोर्ट ट्रांजीशन (ORAT) सर्टिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है, जिसके तहत चेकइन से लेकर बोर्डिंग गेट तक टर्मिनल परिचालन से जुड़े उपकरणों सफल परीक्षण किया जा चुका है. इसके अलावा, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के साथ मिलकर टेस्‍ट लेन की प्रकिया जारी है, जिससे टर्मिनल ऑपरेशन से पहले सभी संभावित बाधाओं का पता लगाकर उसे दूर किया जा सके.  

क्‍या टर्मिनल बिल्डिंग को मिल गई हैं सभी क्लियरेंस?क्‍या पुणे एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग को डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटीज (बीसीएएस) की तरफ से सभी क्लियरेंस मिल गई हैं? तो इस सवाल का जवाब है कि डीजीसीए की तरफ से विमानों के परिचालन से जुड़ी सभी क्लियरेंस पुणे एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग को मिल चुकी हैं. हालांकि, बीसीएएस की तरफ से टर्मिनल के फूड एंड बेवरेज शॉप्‍स को क्लियरेंस मिलना बाकी है. 

Delhi Airport, IGI Airport, CISF, CISF Intelligence Wing, dollar smuggling from Delhi Airport, attempt to smuggle dollar, Korean national arrested, smuggling from IGI Airport, smuggling from Delhi Airport, Delhi to Bangkok flight, Thai Airways, TG 332 , Custom Department, Latest Airport News, Delhi Airport News, Delhi News, Delhi News Update, Delhi news, Delhi news today, Delhi news today hindi, Delhi latest news today in hindi, Delhi current news, Delhi news hindi, Crime news latest, Crime news, Crime news today, Crime news today hindi, Crime latest news today in hindi, Crime current news, Crime news hindi, 
यह भी पढ़ें: अजीब थीं विदेशी शख्‍स की हरकतें, शक होने पर CISF ने खुलवाया बैग, अंदर से निकली ऐसी चीज, फटी रह गईं सबकी आंखें… दिल्‍ली एयरपोर्ट में दाखिल होने के साथ इस विदेशी शख्‍स पर सीआईएसएफ इंटेलीजेंस प्रोफाइलर्स की आंखे टिक गईं थी. शक पुख्‍ता होने के बाद जब विदेशी नागरिक के बैग की तलाशी ली गई, तो उसके भीतर से ऐसी चीज निकली, जिसे देखकर सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.

क्‍या सीआईएसएफ तैनाती की प्रक्रिया हो चुकी है पूरी?पुणे एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में सीआईएसएफ की तैनाती अभी तक नहीं हो सकी है. दरअसल, मौजूदा टर्मिनल में सीआईएसएफ के करीब 500 अधिकारी-जवान तैनात हैं. चूंकि पुराने टर्मिनल से नए टर्मिनल में चरणवद्ध तरीके से एयरलाइंस की शिफ्टिंग होगी, लिहाजा दोनों टर्मिनल में सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती जरूरी होगी. इस स्थिति को देखते हुए अतिरिक्‍त जवानों की मांग एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से रखी गई है. अब पुणे एयरपोर्ट को कितने अतिरिक्‍त जवान मिलेंगे, इसका निर्धारत बीसीएएस, एएआई और सीआईएसएफ की संयुक्‍त कमेटी करेगी. 

कब तक शुरू हो सकेगा नई बिल्डिंग से फ्लाइट ऑपरेशन?एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, बीसीएएस की अप्रूवल और सीआईएसएफ के अतिरिक्‍त जवान आने के बाद ही नए टर्मिनल से विमानों का परिचालन शुरू किया जा सकता है. इन दोनों प्रक्रियाओं के पूरा होने के एक सप्‍ताह से दस दिनों के भीतर पुणे एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. 

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Pune news

FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 14:08 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj