पर्दे पर आलिया भट्ट को बेटी बनाना चाहते हैं सनी देओल, बोले- ‘चाहे तो बाप बना दो मगर…’

नई दिल्ली. सनी देओल की ‘गदर 2’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन चुकी है. साल 2001 की सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के इस सीक्वल को दर्शकों और आलोचकों दोनों से अपार प्यार और प्रशंसा प्राप्त कर रहा है. ऐसे में सनी देओल फूले नहीं समा पा रहे हैं. वह लगातार रिलीज हो चुकी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और अपने मन की बात फैंस तक पहुंचा रहे हैं. इन्हीं सब के बीच एक्टर ने आलिया भट्ट को लेकर अपने दिल की बात बताई है.
ज़ूम से बातचीत के दौरान जब सनी देओल से पूछा गया वो किस एक्ट्रेस संग काम करना चाहते हैं? इस पर सनी देओल ने बॉलीवुड की खूबसूरत और डिमांडिंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम लिया. सनी देओल ने कहा- मैं आलिया को बहुत पसंद करता हूं. मैं उनके साथ फिल्म करना चाहूंगा.मैं नहीं कह रहा हम दोनों को हीरो-हीरोइन कास्ट किया जाए. वो कोई भी रोल हो चल सकता है. चाहे वो बाप-बेटी का ही रोल क्यों ना हो.’
सनी देओल के इस बात से बयान से एक बात कंफर्म है कि वह रणबीर कपूर की वाइफ. कपूर खान की बहू संग फिल्म करने को काफी बेताब हैं. इसलिए वह अपने 65 साल की उम्र में आलिया के पिता का रोल निभाने को एकदम तैयार है. अब इस बयान को लेकर सनी के बढ़ती उम्र का असर कहें या फिर उनका फिल्म करने दिली इच्छा ये सनी देओल ही बता सकते हैं. क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब सनी देओल ने किसी सुपरस्टार एक्ट्रेस के अपोजिट आने से पहले बाप-बेटी के रोल को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. अब देखना होगा कि सनी की इच्छा कब पूरी होती है.
.
Tags: Alia Bhatt, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 17:44 IST