Entertainment
एक्टिंग छोड़ बेचे अंडे, चलाई टैक्सी, ड्राइवर भी बने… फिर 1 फिल्म ने बदली ऐसी किस्मत, सुपरस्टार्स पर पड़े भारी
01
नई दिल्ली. महमूद का नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं के लिस्ट में शुमार था. लोग उनकी फिल्मों के दीवाने थे. महमूद आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी लोग उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं. उन्हें बॉलीवुड का कॉमेडियन किंग कहा जाता था. बता दें, महमूद की रियल लाइफ किसी रील लाइफ से कम नहीं थी.आज हम आपको महमूद से जुड़ी कुछ ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे. बता दें, महमूद ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. एक्टर ने 23 जुलाई 2004 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.