Rajasthan
'हाय हेलो छोड़ो, हरे कृष्णा बोलो', 4 साल के इस बालक का अनोखा आध्यात्मिक ज्ञान

3 साल की आयु से धार्मिक शिक्षा से जुड़े भागवत इंडियन आइडल समेत कई कार्यक्रमों में आध्यात्मिक ज्ञान दे चुके हैं, जिसके चलते वे देशभर में आध्यात्मिक वक्ता के रूप के पहचाने जाते हैं. गुरुकुल में दीक्षा ग्रहण करने वाले भागवत सुबह चार बजे उठते हैं.