Sports

R ashwin – आर अश्विन अगर श्रीलंका से खेलते तो क्‍या होता, क्रिकेट बोर्ड ने बताया – News18 हिंदी

नई दिल्‍ली. आर अश्विन (R Ashwin) दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर्स में से एक हैं. हाल में ही न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में अश्विन टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने थे. भारतीय गेंदबाज 35 साल के होने वाले हैं और क्रिकेट जगत यह देखने के लिए उत्‍सुक है कि इस स्‍टार गेंदबाज का सफर कहां पर खत्‍म होगा. फैंस अश्विन को मुथैया मुरलीधरन (muttiah Muralitharan) के 800 टेस्‍ट विकेट को पार करके टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनते हुए देखना चाहते हैं.
हालांकि, यह तो समय के साथ ही पता चलेगा, मगर आइसलैंड ने अश्विन की सफलता पर दिलचस्‍प ट्वीट किया है. आइसलैंड क्रिकेट के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि यदि आर अश्विन और महान ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज डॉन ब्रैडमैन (don bradman), जिनका टेस्‍ट क्रिकेट में औसत 100 से थोड़ा सा कम था, अगर वो अलोकप्रिय क्रिकेट देश में पैदा हुए होते तो वो उपलब्धि हासिल नहीं कर पाते. आइसलैंड क्रिकेट के इस पोस्‍ट ने फैंस को हैरान कर दिया.

Ashes 2021: मेलबर्न टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, इंग्लैंड खेमे के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले

बिपुल शर्मा ने भारतीय क्रिकेट को कहा अलविदा, IPL फाइनल में झटका था एबी डिविलियर्स का बेशकीमती विकेट

बोर्ड ने कहा कि यदि अश्विन का जन्‍म श्रीलंका में हुआ होता, जहां के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं, तो अश्विन मुरलीधरन की तरह सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपने करियर को खत्‍म करते. वहीं बोर्ड ने कहा कि अगर ब्रैडमैन का जन्‍म आइसलैंड में हुआ होता तो वह शायद इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाते और वो एक मछुआरे होते. यही जिंदगी है. आर अश्विन इस समय 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर है.

Tags: Cricket news, Don bradman, India vs South Africa, Muttiah Muralitharan, R ashwin

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj