r ashwin becomes first indian to have completed 150 wickets in world test championship history | आर अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रचा इतिहास, ये रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने

नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2024 12:20:52 pm
IND vs ENG 1st Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन के तहत खेली जा रही भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। डब्ल्यूटीसी के इतिहास में 150 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज तो दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत में इंग्लिश टीम ने बैजबॉल शैली से खेलते हुए 50 से ज्यादा रन ठोक डाले। लेकिन, रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी की कमान संभालते ही पहले सलामी जोड़ी को तोड़ा, फिर रविंद्र जडेजा ने सफलता दिलाई। इसके बाद अश्विन ने एक और विकेट चटकाते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। डब्ल्यूटीसी के इतिहास में 150 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज तो दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।