R G Kar Rape Murder Case: हड़ताल पर नामी डॉक्टर का संदेश वायरल, आखिर कोलकात में चल क्या रहा है?
कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है. घटना के अगले दिन से ही राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर लगातार हड़ताल पर हैं. लाखों लोग सड़कों पर उतर आये. इस क्रूर घटना को 26 दिन बीत चुके हैं, पूरा पश्चिम बंगाल विरोध की आग में चल रहा है.
इस बीच निर्देशक और अभिनेता श्रीजीत मुखर्जी ने इस विरोध का स्वागत करते हुए एक अहम सवाल उठाया है. पुलिस अधीक्षक के इस्तीफे की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर सोमवार को लालबाजार गए. इसके बाद से उन्होंने धरना और हड़ताल जारी रखा है. इसी बीच निर्देशक श्रीजीत ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की सलाह दी.
उन्होंने अपनी डॉक्टर मां का संदेश फेसबुक पर शेयर किया. इसमें लिखा था, ‘जूनियर डॉक्टरों को अपना विरोध जारी रखना चाहिए, लेकिन रिले आधार पर (यानी रोटेशन में). उन गरीब मरीजों का क्या कसूर जो निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च नहीं उठा सकते? टेलीमेडिसिन हर किसी की मदद नहीं कर सकता. सभी सीनियर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जूनियर की जगह लेना संभव नहीं है. मेरे व्यक्तिगत अनुभव से जूनियर डॉक्टर किसी भी अस्पताल की रीढ़ होते हैं. उन्हें अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए और अधिक संगठित होना होगा, योजनाबद्ध एजेंडे के साथ आगे बढ़ना होगा. हम सब आपके साथ हैं, आगे बढ़ें.’
श्रीजीत ने अपनी प्रोफाइल पर मां के फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी मां आरजी कर हॉस्पिटल की पूर्व डॉक्टर हैं. वह यह कह रही हैं. मैं यह भी सोचता हूं कि यह कुछ मामलों में किया जा सकता है. जैसे दुर्घटना के मरीजों या बच्चों में. श्रीजीत ने इस पोस्ट का कमेंट बॉक्स बंद कर दिया है. निर्देशक की मां डॉ. सुमिता सरकार, बंगाल के चिकित्सा समुदाय में एक जाना-माना नाम हैं. आरजी कर कॉलेज की पूर्व डॉक्टर लंबे समय तक कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज से जुड़ी रही हैं. बाद में केपीसी में एनाटॉमी विभाग की प्रमुख बनी.
Tags: Mamata banerjee, West bengal
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 22:40 IST