National

R_HR_Maturam_confectionary_shop_and_home_safety_greetings_Gohana_23Jan – – News18 हिंदी

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के प्रसिद्ध जेलेबी विक्रेता मातुराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग की घटना को मंगलवार को तीन दिन हो गए हैं. लेकिन अब तक फायरिंग के आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे आलम में फिर से मातुराम के पोते को रंगदारी की धमकी दी गई है. घटना के बाद से हलवाई का परिवार डरा और सहमा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, गोहाना की पुरानी मंडी में यह दुकान है और अब मातुराम हलवाई के पोते को दोबारा धमकी देकर फिरौती मांगी गई है. मंगलवार को दुकान संचालक नीरज को जान से मारने की मिली. लगातार धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ और दुकान पर पांच कमांडों तैनात किए गए है. साथ ही मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है. हर आने जाने वाले व्यक्ति पर पुलिस नजर रख रही है. दुकान के आसपास सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी पुलिस कर रही है.

सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक भी दुकान संचालक के नीरज से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. सोनीपत सांसद कौशिक ने बताया कि मामले को लेकर गृह मंत्री को भी जानकारी दी गई है. उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और कठोर कार्रवाई होगी. दुकान और घर पर कमांडो नियुक्त किए गए हैं.अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा.

क्या है पूरा मामला

हरियाणा के गोहाना में मातुराम प्रसिद्ध जलेबी विक्रेता हैं. देश और दुनिया में उनकी जलेबी के चर्चे रहते हैं. रविवार को उनकी दुकान पर 3 बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई और एक दूधिये को गोली लग गई थी. घटना के दौरान आरोपी मौके पर एक पर्ची छोड़ गए थे, जिसमें दो करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की थी.

Haryana news Gohana Jalebi Shop

गोहाना की पुरानी मंडी में यह दुकान है और अब मातुराम हलवाई के पोते को दोबारा धमकी देकर वसूली मांगी गई है.

सोनीपत पुलिस खाली हाथ

गौरतलब है कि 2 दिन बाद भी सोनीपत पुलिस खाली हाथ है. जांच टीम बनाई गई है लेकिन आरोपी अब तक नहीं पकड़े गए हैं. पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है. लेकिन अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूरे मामले को लेकर पुलिस मीडिया से बच रही है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि 8 टीमें छापेमारी कर रही हैं और एसटीएफ भी अलग से काम कर रही है.

Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Haryana Government, Haryana news live, Haryana News Today, Sonipat crime news, Sonipat news today, Sonipat police

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj