Raashi Khanna looks glamorous in Saree fans got crazy See pics here Bhojpuri South Raya
तेलुगू सिनेमा (Telugu Cinema) में अपने अभिनय से फैंस को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस राशि खन्ना (Raashi Khanna) इन दिनों ‘शेरशाह’ (Shershah) फेम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच अब उन्होंने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनका साड़ी में दिलकश अंदाज देखने के लिए मिल रहा है. वहीं, उनकी स्माइल तो लाखों का दिल जीत रही है.
राशि खन्ना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी साड़ी वाली फोटोज शेयर की है. इसमें उन्हें व्हाइट कलर की साड़ी में देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बड़ी ईयरिंग्स के साथ न्यूड मेकअप का इस्तेमाल किया है. एक्ट्रेस ने अपने बालों को बांधा हुआ है और बैठकर कैमरे को देखते हुए पोज दे रही हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस की दिलकश अदाओं का तो कोई जवाब नहीं है. एक्ट्रेस ने तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, ‘काम करने वाली चीजों के लिए आभारी हूं और उन चीजों के लिए और भी जो काम नहीं कर पाईं.’ उनकी इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी स्माइल पर ही फिदा हो गया है. खबर लिखे जाने तक राशि की फोटोज को तीन लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कुछ ही देर में ये चार लाख का आंकड़ा भी पार कर जाएगी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी राशि खन्ना
आपको बता दें कि राशि खन्ना इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) की शूटिंग कर रही हैं. इसके फर्स्ट डे की फोटो शेयर कर राशि ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर की थी. धर्मा प्रोडक्शन के वेलकम किट की फोटो शेयर की थी. इसे शेयर करने के साथ ही लिखा था, ‘इस गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद, धर्मामूवीज आपके पास मेरा दिल है. हैशटैग डे वन योद्धा.’ इस मूवी के जरिए सिद्धार्थ और राशि पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में रोमांस करते दिखेंगे. ये काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है. वहीं ये राशि की पहली बॉलीवुड फिल्म है.
राशि ने 2014 में फिल्म (Telugu films) ‘उहालु गुसागुसालदे’ से तेलुगू में डेब्यू किया था. वर्कफ्रंट में वो दो तेलुगू फिल्म्स ‘थैंक यू’ और ‘पक्का कमर्शियल'(Thank you And Pakka Commercial) में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो अजय देवगन की वेब सीरीज में भी दिखाई देने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Raashi Khanna, South Indian Actress, South Indian Beauty