ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह पर हुई नस्ली टिप्पणी… ऑन एयर मांगनी पड़ी माफी, रवि शास्त्री ने कहा-हिम्मतवाली
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में अपनी गेंदबाजी से लगातार प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट चटकाए. बुमराह की गेंदबाजी की खूब वाहवाही हो रही है. इंग्लैंड की पूर्व महिला टीम की कप्तान ईशा गुहा ने भी बुमराह की गेंदबाजी की जमकर सराहा लेकिन इस दौरान ऑन एयर उनके मुंह से कुछ ऐसा शब्द निकल गया जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी. भारतीय मूल की ईशा ने बुमराह को‘प्राइमेट’ (मनुष्य जैसा जानवर) कहा.कमेंटेटर ईशा गुहा ने सोमवार को अपनी नस्लवादी टिप्पणी के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि गेंद के साथ भारतीय तेज गेंदबाज के शानदार प्रदर्शन का वर्णन करने के लिए गलत शब्द चुनने के लिए उन्हें ‘बेहद खेद’ है.
ईशा गुहा (Isa Guha) ने यह टिप्पणी रविवार को टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह द्वारा ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करने के बाद ब्रेट ली द्वारा भारतीय गेंदबाज की प्रशंसा के जवाब में की थी.ईशा ने फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंट्री करते हुए कहा था, ‘ठीक है, वह एमवीपी (सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी) है, है ना? सबसे मूल्यवान प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह.’ वह है जो भारत को सफलता दिला रहा है और इसलिए टेस्ट मैच की तैयारी में उस पर इतना ध्यान था कि क्या वह फिट होगा.’
147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा… बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा ‘पचासा’, कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ा
15 गेंद पर 36 रन.. कौन हैं सूर्यांश शेडगे, जिन्होंने 240 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, फाइनल को एकतरफा बनाकर पलट दी बाजी
‘प्राइमेट’ शब्द के इस्तेमाल ने सोशल मीडिया पर तूफान ला कर दियाईशा द्वारा ‘प्राइमेट’ शब्द के इस्तेमाल ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया क्योंकि प्रशंसकों ने उनकी आलोचना की और इस 39 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी को माफी मांगने के लिए मजबूर किया. ईशा ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में कमेंट्री के दौरान कहा, ‘कल कमेंट्री में मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसका कई अलग-अलग तरीकों से मतलब निकाला जा सकता है. मैं किसी भी तरह की ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगना चाहूंगी. जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है तो मैंने खुद के लिए बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं. अगर आप पूरी बातें सुनें तो मेरा मतलब भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक की सबसे ज्यादा प्रशंसा करना था और एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी मैं बहुत प्रशंसा करती हूं.’
‘मैं समानता की हिमायती हूं’भारतीय मूल की ईशा कई वर्षों से फॉक्स स्पोर्ट्स की प्रसारण टीम में हैं. उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणियों में कोई दुर्भावना नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘मैं समानता की हिमायती हूं और एक ऐसी व्यक्ति हूं जिसने अपना करियर खेल में समावेश और समझ के बारे में सोचने में बिताया है. मैं उनकी उपलब्धि की विशालता को दर्शाने की कोशिश कर रही थी और मैंने गलत शब्द चुना है. इसके लिए मुझे बहुत खेद है. मैं दक्षिण एशियाई मूल की हूं इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग समझेंगे कि इसमें कोई और इरादा या दुर्भावना नहीं थी. एक बार फिर मुझे वाकई बहुत खेद है.’
‘लाइव टीवी पर माफी मांगने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है’ईशा के माफी मांगने के समय उनके बगल में बैठे भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस मामले पर लाइव बात करने के लिए उनकी प्रशंसा की. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट भी वहां मौजूद थे. शास्त्री ने कहा, ‘बहादुर महिला, लाइव टीवी पर माफी मांगने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है. आपने इसे उन्हीं के मुंह से सुना है इसलिए जहां तक मेरा सवाल है तो यह मामला खत्म हो गया है.लोग गलतियां करते हैं, हम सभी इंसान हैं. कभी-कभी जब आपके हाथ में माइक होता है तो उस समय कुछ चीजें हो सकती हैं. चलिए आगे बढ़ते हैं.’
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Jasprit Bumrah
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 14:23 IST