रेत में रैकेट की जंग! सरहद से साउथ तक जोश,बाड़मेर में खेलेंगे सितारे, तमिलनाडु पहुंचेगी टीम

Last Updated:December 13, 2025, 12:39 IST
Barmer News Hindi : रेगिस्तान की तपती रेत अब खेल के जुनून से गरमा उठी है. सरहदी बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में 7वीं जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. प्रदेशभर से आई 40 टीमों के करीब 400 खिलाड़ी तीन दिनों तक अपने हुनर और दमखम का प्रदर्शन करेंगे.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर : रेगिस्तान की रेत अब खेल के जुनून से तप रही है. सरहदी बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में 7वीं जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जहां प्रदेशभर से आई करीब 40 टीमों के 400 खिलाड़ी मैदान में अपना हुनर दिखा रहे हैं. यह चौथी बार है जब बाड़मेर को बॉल बैंडमिंटन की मेजबानी मिली है.
बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में 7वीं जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई लगभग 40 टीमें और 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खास बात यह है कि बाड़मेर इससे पहले भी तीन बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की सफल मेजबानी कर चुका है.
राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता इरोड,तमिलनाडु में होगीजूनियर बॉल बैडमिंटन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ी राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए आगामी राष्ट्रीय स्तर की बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में तमिलनाडु में अपना दमखम दिखाएंगे. खिलाड़ियों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जयपुर टीम की हर्षिता के मुताबिक उनका जूनियर बॉल बैडमिंटन में इंटरनेशनल स्तर पर चयन हो चुका है.
खिलाड़ियों में गजब का उत्साह, 3 दिन चलेगी प्रतियोगिताराज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेल रही विभा सैनी के मुताबिक वह बाड़मेर में अपनी टीम के साथ मैच में दमखम दिखा रही हैं. वहीं खुशबू के मुताबिक बाड़मेर में मैच रोमांचक हुए है. अब तक जयपुर, पाली से मैच हुए है. यही से राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा जोकि तमिलनाडु में अपना दमखम दिखाएगी.
4 बार बाड़मेर कर चुका बॉल बैडमिंटन की मेजबानीबाड़मेर जिला बॉल बैडमिंटन के अध्यक्ष अक्षयदान चारण और सचिव अमित बोहरा ने खिलाडीयो के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 14 दिसंबर को 7वी जूनियर बॉल बैडमिंटन का समापन किया जाएगा. इससे पहले 2016 में जूनियर वर्ग, 2019 में सीनियर वर्ग और 2022 में जूनियर वर्ग की मेजबानी कर चुका है. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सैकड़ों खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं.
28 जनवरी से तमिलनाडु में होगी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताबॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव शौकत अली के मुताबिक बाड़मेर में 12 से 14 दिसंबर तक 7वी जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे चयनित खिलाड़ी भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ द्वारा 28 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक इरोड, तमिलनाडु में आयोजित होने वाली 70वी जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
December 13, 2025, 12:39 IST
homerajasthan
रेत पर रैकेट की गूंज: बाड़मेर में 40 टीमें, 400 खिलाड़ी, जूनियर बॉल बैडमिंटन..



