Good News: नागौर को ‘हरा-भरा’ बनाएगा वन विभाग, जिले में लगाए जाएंगे 24 लाख पेड़-पौधे
कृष्ण कुमार
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में कई प्रकार की भौगोलिक विविधता पाई जाती है. इसके कई हिस्से जयपुर की सीमा को छूते हैं. मकराना, कुचामन, नावां पर्वत के होने से यहां बारिश अधिक होती है. वहीं, नागौर के खींवसर मेड़ता तहसील की बात करें तो वहां बारिश कम होती है और गर्मी अधिक होती है. ऐसे में वन विभाग नागौर जिले में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का कार्य वर्षा ऋतु में प्रारंभ कर रहा है. नागौर में वन विभाग के द्वारा आने वाले वर्षा ऋतु में 24 लाख पेड़-पौधे लगाए जाएगें ताकि जिले में वन को बढ़वा मिले.
उपवन संरक्षक ज्ञानचंद ने जानकारी देते हुए कहा कि नागौर जिले में प्लांटेशन ऑउट ऑफ फोरस्ट नीति के तहत कार्य किया जाएगा. इस नीति के तहत जहां-जहां पर वन है जैसे गोगलाव कर्जेंवशन क्षेत्र, रोटू कर्जेंवशन क्षेत्र इन जगहों पर पेड़-पौधे नहीं लगाकर उन जगहों पर लगाया जाएगा जहां पेड़-पौधों की कमी है, ताकि वहां पर पेड़-पौधे लगा कर अनारक्षित वनों को बढ़ावा दिया जा सके. इन वनों को बढ़ावा देने के लिए नागौर की 11 नर्सरी में कुल 24 लाख पौधे तैयार किए गये हैं. इसमें कुल 1.25 करोड़ रुपये खर्च आया है.
आपके शहर से (नागौर)
ऐसे वितरित किए जाएंगे पेड़-पौधे
कोरोना काल में राज्य सरकार के द्वारा घर-घर औषधी योजना के तहत औषधीय पौधे बांटे गए थे. अब इस योजना के तहत जिलावासियों को पेड़-पौधे दरों पर बांटे जाएंगे. इसमें आमजन और किसानों के लिए अलग दर हैं. वही, सरकारी विभागों के लिए अलग दर निर्धारित की गई हैं.
यदि कोई व्यक्ति 10 पौधे लेता है तो उससे दो रुपये प्रति पेड़-पौधे लिए जाएंगे. वहीं, अगर वो 10-50 पेड़-पौधे लेता है तो पांच रुपये प्रति पेड़-पौधे लिए जाएंगे. और अगर कोई 50 से अधिक पेड़-पौधे लेता है तो 10 रुपये प्रति पेड़-पौधे लिए जाएंगे. सरकारी विभाग के द्वारा छोटे पेड़-पौधे खरीदे जाएगें तो नौ रुपये प्रति पेड़ पौधे और बड़े पेड़-पौधों के लिए 15 रुपये की दर निर्धारित की गई है.
पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य
उपवन संरक्षक का कहना है कि इस बार 24 लाख पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य है. इसमें नीम, खेजड़ी, शीशम, करच, चूरेल, इमली, गूंदा, कचनार, रोहिड़ा, बड़पीपल, अमरुद, आंवला व अल्डू सहित कई किस्म के पेड़-पौधे लगाए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Forest department, Good news, Nagaur News, Plantation, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 15:36 IST