Rajasthan Board Exam 2025 : राजस्थान बोर्ड 12वीं बिजनेस स्टडीज परीक्षा की नई तारीख घोषित, देखें शेड्यूल

Last Updated:March 31, 2025, 19:44 IST
Rajasthan Board Exam 2025 : राजस्थान बोर्ड ने 12वीं बिजनेस स्टडीज पेपर की नई तारीख घोषित कर दी है. यह परीक्षा प्रश्नपत्र में पुराने प्रश्न पूछने की वजह से रद्द कर दी गई थी.
Rajasthan Board Exam : बोर्ड परीक्षा सिर्फ एक ही शिफ्ट में हो रही है.
हाइलाइट्स
राजस्थान बोर्ड 12वीं बिजनेस स्टडीज परीक्षा 9 अप्रैल को होगी.पहले यह परीक्षा 22 मार्च को होनी थी, पर रद्द कर दी गई थी.परीक्षा संस्कृत साहित्य एवं भाषा के साथ होगी.
Rajasthan Board Exam 2025 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा की बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स की बिजनेस स्टडीज पेपर की परीक्षा नौ अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इससे पहले परीक्षा 22 मार्च को होनी थी. लेकिन प्रश्न पत्र में पिछले साल के प्रश्न दोहराने के चलते इसे रद्द कर दिया गया था.
बिजनेस स्टडीज पेपर की परीक्षा तिथि की जानकारी राजस्थान बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर दी है. इसमें लिखा है कि 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम की निरस्त की गई बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा बुधवार 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
राजस्थान बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया था कि कि कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 22 मार्च को आयोजित 12वीं कक्षा के बिजनेस स्टडीज पेपर को रद्द कर दिया गया है. पेपर तैयार करने में लापरवाही बरतने वाले पेपर सेटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
संस्कृत साहित्य के साथ होगी परीक्षा
12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का बिजनेस स्टडीज का पेपर अब नौ अप्रैल को संस्कृत साहित्य एवं भाषा के साथ होगा. बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं सिर्फ एक ही पाली में सुबह साढ़े आठ बजे से 11 बजकर 45 मिनट तक हो रही हैं. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. साथ ही उन्हें एडमिट कार्ड भी जरूर लेकर जाना होगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 31, 2025, 19:44 IST
homecareer
राजस्थान बोर्ड 12वीं बिजनेस स्टडीज परीक्षा की नई तारीख घोषित, देखें शेड्यूल