राधिका मदान को अमिताभ बच्चन का लेटर और कॉल से मिला मोटिवेशन.

Last Updated:July 26, 2025, 21:47 IST
राधिका मदान ने खुलासा किया कि उन्हें अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के दौरान कॉल किया था. इतना ही नहीं, उन्हें अपने हाथों से लिखा लेटर भी भेजा था. उनके कॉल और लेटर से वह हैरान हो गई थीं.राधिका मदान को अमिताभ बच्चन ने लिखा लेटर.
हाइलाइट्स
अमिताभ बच्चन ने राधिका मदान को लॉकडाउन में कॉल किया.अमिताभ ने राधिका को अपने हाथ से लिखा लेटर भेजा.राधिका ने फराह खान के यूट्यूब चैनल पर यह खुलासा किया.मुंबई. ‘पटाखा’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी दमदार फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान ने खुलासा किया कि एक बार अमिताभ बच्चन ने उन्हें कॉल किया था. अपने हाथ से लिखा लेटर भेजा था. अमिताभ के इस कॉल और लेटर से उन्हें मोटिवेशन मिला. राधिका ने फराह खान के यूट्यूब चैनल पर अपनी लाइफ के अहम पलों पर खुलकर बात की. राधिका ने अपने घर की इनसाइड झलक दिखाई. उन्होंने अपने घर का वो हिस्सा भी दिखाया, जहां उन्होंने अपने अवॉर्ड्स और यादगार चीजें रखी थीं.
लेकिन फराह खान का एक फ्रेम की हुई चीज पर तुरंत ध्यान गया. इसे देखते ही फराह खान ने पूछा,”अमित जी ने आपको लेटर भेजा?” राधिका मदान हंसते हुए कहा, “अमिताभ बच्चन ने ‘अंग्रेजी मीडियम’ देखने के बाद मुझे यह लेटर भेजा था.” फराह ने चौंकते हुए कहा, “आप तो मर ही गई होंगी, ना?” राधिका ने हंसते हुए जवाब दिया, “मैं तो पूरी तरह से खो गई थी. मैं तो बेहोश हो गई थी!”
फराह खान ने लेटर को उठाकर पढ़ते हुए मजाक में कहा, “अमिताभ सर, आपने मुझे कभी लेटर नहीं लिखा. प्लीज, कोई तो लेटर भेज दो!” राधिका ने फिर एक और यादगार पल के बारे में बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें एक फोन कॉल आया, जिससे वह बेहोश ही पड़ गई थीं. उन्होंने कहा, “लॉकडाउन के दौरान मुझे एक कॉल आया. मैंने उठाया और सुना, ‘हाय, मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं.’ एक पल के लिए, ऐसा लगा जैसे मैं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पर हूं!”
View this post on Instagram