Health
क्या पालक पनीर खाना चाहिए? सब्जी, जूस या सलाद क्या है पालक खाने का सही तरीका, आयुर्वेद एक्सपर्ट ने बताया

Best Way To Eat Palak: पालक की सब्जी घरों में बनने वाली एक कॉमन सब्जी है. इसे लोग आलू,मटर और पनीर के साथ सबसे ज्यादा बनाते हैं. आयुर्वेद में भी पालक के फायदों (Benefits Of Palak) का वर्णन मिलता है. आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉक्टर रुपाली डॉ.रूपाली बेदरकर ने अपने यूट्युब चैनल ‘आयुर्वेद ऑफ एवरीवन’ पालक से जुड़ी अहम जानकारी को शेयर किया है. इसमें किन लोगों को पालक खाना चाहिए, किन्हें इसका सेवन कम करना चाहिए से लेकर पालक की तासीर के बारे में भी बताया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
सब्जी, जूस या सलाद क्या है पालक खाने का सही तरीका



