World
Maldives changed attitude after returning from China | चीन से लौटने के बाद मालदीव के बदले तेवर, कहा- ‘हमें धौंस दिखाने का उनके पास लाइसेंस नहीं’

नई दिल्लीPublished: Jan 13, 2024 08:53:40 pm
India-Maldives: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को पांच दिवसीय चीन की यात्रा से वापस आने के बाद एक और विवाद खड़ा कर दिया।
Maldives President Mohamed Muizzu
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को पांच दिवसीय चीन की यात्रा से वापस आने के बाद एक और विवाद खड़ा कर दिया। भारत के साथ चल रहे राजनयिक तनाव के बीच एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुइज्जू ने भारत पर तंज कसते हुए कहा कि हम छोटे जरूर हैं, लेकिन इससे भारत को हमें धौंस दिखाने का लाइसेंस नहीं मिल गया है। मुइज्जू की ये टिप्पणी चीन के उस बयान के बाद आई है जिसमें चीन ने कहा था कि वह मालदीव के आंतरिक मामलों में ‘बाहरी हस्तक्षेप का कठोरता से विरोध करता है’ और मालदीव का समर्थन करता है।