बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में फ्रेशर्स के साथ रैगिंग, 14 सीनियर स्टूडेंट्स हुए रस्टीकेट, 6 लड़कियां बोलीं- सर हमसे गलती हुई, फिर…
बाड़मेरः राजस्थान के बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया. कॉलेज प्रशासन की एंटी रैगिंग कमेटी ने मामले की जांच के बाद एक्शन लेते हुए 14 स्टूडेंट्स को रस्टीगेट कर दिया गया. इसके साथ ही आठ मेडिकल कॉलेज के छात्रों को निष्काशित किया है, जिसमें छः छात्रों को 15 दिन के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया गया है. तो वहीं दो छात्रों की गंभीर शिकायत होने पर दो महीने के लिए हॉस्टल से निकाला गया. मामले में छह लड़कियों ने कहा कि हमसे गलती हो गई. ऐसे में उन्हें वार्निंग लेटर दिया गया.
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की शिकायत सामने आई है. यहां रैगिंग कमेटी को गुप्त शिकायत व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए मिली थी. जिसके आधार पर कॉलेज की अनुशासन समिति ने जांच शुरू की. इसके बाद कॉलेज के कुल 14 छात्र छात्राओं के खिलाफ एक्शन लिया. आठ मेडिकल कॉलेज के छात्रों को निष्काशित किया है. दो छात्रों की गंभीर शिकायत मिलने पर दो महीने के लिए हॉस्टल से रस्टीकेट किया गया.
यह भी पढे़ंः Rajasthan Upchunav: झुंझुनूं में BJP-कांग्रेस दोनों के लिए मुसीबत! भारी पड़ रहा है ये निर्दलीय उम्मीदवार, जानें वजह?
रैगिंग के मामले में छः मेडिकल की छात्राओं को गलती मानने के कारण चेतावनी पत्र दिया गया. बताया जा रहा है कि जूनियर स्टूडेंट्स और फ्रेशर्स के साथ रैगिंग की गई है. जिससे परेशान होकर उन्होंने गुप्त शिकायत कर दी थी. जिसके बाद यह एक्शन लिया गया. मामले अब तक किस तरह रैगिंग की गई है यह स्पष्ट सामने आ सका है. गौरतलब है कि, यह जांच मंगलवार को भी चलेगी. जिसमें सभी फर्स्ट ईयर के छात्र छात्राओं से व्यक्तिगत जानकारी हासिल की जाएगी. साथ ही अन्य छात्र छात्राओं की संलिप्तता मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
एंटी रैगिंग कमेटी के को-चेयरमैन और हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ बीएल मंसूरिया ने बताया है कि रैगिंग कमेटी इस मामले में गंभीर है. किसी भी तरह की मेडिकल कॉलेज में रैगिंग नहीं होने देंगे. हमारे पास अभी व्हाट्सअप पर गुप्त शिकायत मिली थी जिसके बाद हमने कार्यवाही को अंजाम दिया है और आज फिर एक बार सभी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं से व्यक्तिगत जानकारी हासिल की जाएगी.
Tags: Barmer news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 11:33 IST