Entertainment
Rahat Fateh Ali Khan big revelation said his father used to beat him with stones | राहत फतेह अली खान का बड़ा खुलासा, कहा- ‘पिता मुझे पत्थरों से मारते थे’, जाने बचपन में क्या झेला था?

मुंबईPublished: Feb 01, 2024 06:31:35 pm
पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने अपने बचपन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा है कि उनके पिता हिटलर की तरह थे और वो उन्हें पत्थरों से मारते थे। आइए जानते हैं उन्होंने बचपन में क्या सहा।
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान।
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान हाल ही में अपने स्टूडेंट को चप्पल से पीटने को लेकर सुर्खियों में बने थे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में वो अपने छात्र नवीद हसन की पिटाई करते हुए नजर आ रहे थे।