राहुल द्रविड़ बैसाखियों के सहारे राजस्थान रॉयल्स कैंप पहुंचे

Last Updated:March 13, 2025, 15:29 IST
IPL 2025: राहुल द्रविड़ चोटिल होने के बावजूद बैसाखियों के सहारे राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनिंग कैंप पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और सत्र में हिस्सा लिया.
राहुल द्रविड़ बैसाखियों के सहारे ग्राउंड पहुंचे.
हाइलाइट्स
राहुल द्रविड़ चोट के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे.बैसाखियों के सहारे चलते दिखे कोच द्रविड़, खिलाड़ियों को टिप्स भी दिए.22 मार्च को खेला जाएगा आईपीएल 2025 का पहला मैच.
नई दिल्ली. जब कभी क्रिकेट में जिद और जुनून की बात आती है तो कुछ चेहरे सामने आते हैं. इनमें से एक राहुल द्रविड़ का चेहरा भी है. इस शख्स को देखकर ही हार ना मानने का जज्बा जाग जाता है. राहुल द्रविड़ अपने जब अपने इसी जज्बे के साथ बैसाखियों के सहारे राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनिंग कैंप पहुंचे तो हर कोई हैरान रह गया. आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा.
राहुल द्रविड़ आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं. वे एक स्थानीय लीग मैच में खेलते समय चोटिल हो गए थे. उनके बाएं पैर में चोट लगी है. वे इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे. राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर वीडियो शेयर किया है. इसमें राहु द्रविड़ गोल्फ कार्ट पर रॉयल्स के कैंप में पहुंचे और चलने के लिए बैसाखियों का सहारा लिया.
ऑटो ड्राइवर का बेटा बना देश का लाडला, नेटवर्थ 60 करोड़ के पार… आईपीएल 2025 में लगाएगा शतक
Oldest player in IPL: आईपीएल के 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, क्या एमएस धोनी तोड़ेंगे रिकॉर्ड?
राहुल द्रविड़ ने टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और युवा खिलाड़ियों रियान पराग तथा यशस्वी जायसवाल से बात करते दिखे. राहुल द्रविड़ ने चोट के बावजूद पूरा सत्र करीब से देखा और खिलाड़ियों को जरूरी टिप्स भी दिए. इस दौरान उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. वे हमेशा की तरह मुस्कुराते रहे.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 13, 2025