rahul dravid says we need to look at guys who can bat and bowl shivam dube comes to my mind icc world cup | वर्ल्ड कप से पहले राहुल द्रविड़ ने किया टीम इंडिया में बड़े बदलाव का ऐलान, बोले- अब इन खिलाडि़यों को देंगे मौका

नई दिल्लीPublished: Aug 14, 2023 03:07:31 pm
Rahul Dravid : हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों टी20 सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप से पहले टीम में बड़े बदलाव की बात कही है।
वर्ल्ड कप से पहले राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया में बड़े बदलाव ऐलान, बोले- अब इन खिलाडि़यों को देंगे मौका।
Rahul Dravid : हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों टी20 सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है। निर्णायक मुकाबले में कैरेबयिाई टीम ने शुरू से ही टीम इंडिया पर दबाव बनाकर रखा और अंतत: मैच 8 विकेट से जीत लिया। सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमरीका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारतीय टीम के लिए बड़ा सबक है। इसी वजह से हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप से पहले टीम में बड़े बदलाव की बात कही है। द्रविड़ ने कहा कि विंडीज का 11वें नंबर का खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ भी बड़े शॉट खेल सकता है, लेकिन हमारी टीम में इसकी कमी खल रही है।