राहुल द्रविड़ को भरोसा- AI से बदलेगी क्रिकेटरों की लाइफ, चोट की भविष्यवाणी भी…

Last Updated:March 01, 2025, 22:57 IST
राहुल द्रविड़ ने एआई से खिलाड़ियों की चोटों की भविष्यवाणी की उम्मीद जताई, उन्होंने साथ ही क्रिकेट में तकनीक के ज्यादा उपयोग को लेकर चेतावनी दी है.
राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट में AI का इस्तेमाल सावधानी से करने की सलाह दी है.
मुंबई. राहुल द्रविड़ को उम्मीद है कि एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस खिलाड़ियों की चोटों की भविष्यवाणी करने में सक्षम होगी. द्रविड़ ने इस उम्मीद के साथ ही क्रिकेट में तकनीक के ज्यादा उपयोग को लेकर चेतावनी दी है. भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने कहा कि तकनीक की प्रगति के बावजूद खिलाड़ियों की चोट का अंदाजा लगाने के मामले में हम पीछे हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को यहां ‘एएमएफआई म्यूचुअल फंड’ शिखर सम्मेलन के दौरान एक पैनल चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, ‘खेल के मैदान पर ‘एआई’ के इस्तेमाल की काफी बात हो रही है. लेकिन जिन चीजों के बारे में आप वास्तव में आशान्वित हैं कि क्या उनमें एआई चोटों के बारे में आगाह कर सकती है. वास्तव में किसी के पास इसका सटीक उत्तर नहीं है कि लोग ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ का सामना क्यों कर रहे हैं. मैं खासकर तेज गेंदबाजों को होने वाले पीठ के स्ट्रेस फ्रैक्चर का जिक्र करना चाहूंगा.’
उन्होंने कहा, ‘आपने पिछले साल में बहुत सारा डेटा, खेल चिकित्सा, विज्ञान और इसमें शामिल होने वाली बहुत सारी चीजें देखी हैं लेकिन कोई भी इसकी (चोट) भविष्यवाणी करने में सक्षम नहीं है. यह दुखद है. अगर एआई हमें वहां पहुंचा सकती है और हम चोटों की भविष्यवाणी करने में सक्षम होंगे.’
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हमें आज के युग में सभी तरह के डेटा और तकनीक का उपयोग करने में सक्षम होना होगा. लेकिन आप इसके गुलाम नहीं बन सकते. इसके इस्तेमाल को लेकर संतुलन बनाना होगा. हम एआई का खेल में ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं. खेल में विशिष्टता का एक स्तर होना चाहिए. जैसे कि बुमराह अद्वितीय है. जो काम बुमराह करते हैं उसे करना बहुत कठिन है. एआई किसी को ऐसे बॉलर नहीं बना सकती.’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 01, 2025, 22:57 IST
homecricket
राहुल द्रविड़ को भरोसा- AI से बदलेगी क्रिकेटरों की लाइफ, चोट की भविष्यवाणी भी.