Rahul Gandhi Attack On Central Govt Over Unemployment And Inflation | महंगाई और बेरोजगारी को लेकर राहुल ने केंद्र पर बोला हमला, बताया ‘न्यू इंडिया का न्यू नारा’

राहुल गांधी ने कहा नफरत के बुलडोजर बंद करो बिजली संयंत्रों को करो चालू
राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘न्यू इंडिया का न्यू नारा- हर घर बेरोजगारी, घर-घर बेरोजगारी।’ इस ट्वीट में राहुल ने आगे लिखा- ’75 सालों में मोदी जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके ‘Masterstrokes’ से 45 करोड़ से ज़्यादा लोग नौकरी पाने की उम्मीद ही छोड़ चुके हैं।’
सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि कांग्रेस अन्य नेताओं ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी बेरोजगारी और महंगाई को लेकर केन्द्र पर निशाना साधा।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- ‘मोदी सरकार में लोगों के रोजी-रोजगार ही नहीं छीने, करोड़ों उम्मीदों ने भी दम तोड़ दिया। 90 करोड़ में से 45 करोड़ लोगों ने थक-हार कर नौकरी की तलाश ही छोड़ दी।
‘आधी आबादी’ की अर्थव्यवस्था में भागीदारी 18% रह गई है। अमृतकाल में देश, बेरोजगारी और महंगाई का विष पीने को मजबूर है।’
इससे पहले, राहुल गांधी ने मुद्रास्फीति दर और घटते फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी ब्याज दर को बताते हुए कहा था कि पीएम मोदी के ‘मास्टरस्ट्रोक’ ने आपकी मेहनत की कमाई को ध्वस्त कर दिया है।
उन्होंने कहा था- ‘मुद्रास्फीति दर 6.95 फीसदी हो गया है, जबकि एफडी ब्जाज दर घटकर 5 फीसदी पर पहुंच गया है। अपने बैंक खातों में 15 लाख जमा करना भूल जाइए, पीएम मोदी के ‘मास्टरस्ट्रोक’ ने आपकी मेहनत की कमाई को ध्वस्त कर दिया है।’
राहुल गांधी ने ट्वीट में बताया कि साल 2022 में दो लाख रुपए फिक्स करने पर 11,437 रुपए मिलते हैं, जबकि साल 2012 में इससे कहीं ज्यादा 19,152 रुपए मिलते थे। राहुल गांधी ने इसे जनधन लूट योजना बताया है।
यह भी पढे़ं – राहुल गांधी ने फिर केंद्र सरकार को घेरा, बोले- पीएम मोदी के ‘मास्टरस्ट्रोक ‘ ने आपकी कमाई ध्वस्त कर दी