rahul gandhi attacks modi government on new allegations against adani group demands jpc enquiry | अडानी मामले पर राहुल गांधी का PM मोदी से सीधा सवाल, बोले- आप चुप क्यों, JPC जांच करवाइए
नई दिल्लीPublished: Aug 31, 2023 06:28:27 pm
Rahul Gandhi On Adani: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी ग्रुप मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने पूरे मामले की JPC जांच की मांग की है।
अडानी मामले पर राहुल गांधी का PM मोदी से सीधा सवाल, बोले- आप चुप क्यों, JPC जांच करवाइए
Rahul Gandhi On Adani: आज विपक्षी गठबंधन INDIA की दो दिवसीय बैठक का पहला दिन है। बैठक के पहले दिन मुंबई पहुंचे कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अडानी मामले को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कुछ विदेशी अख़बारों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ‘दो बड़े अंतराष्ट्रीय अखबारों ने बड़े सवाल खड़े किए हैं, जिससे देश की छवि की छवि और निवेश पर असर पड़ा है।’ आगे राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा ‘पीएम मोदी के एक करीबी ने बिलियन डॉलर का इस्तेमाल शेयर के लिए किया। ऐसे में सवाल उठता है कि यह पैसा किसका है? अडानी का या फिर और किसी का? सेबी की जांच हुई, लेकिन अडानी को क्लीन चिट दे दी गई। इससे बहुत साफ है कि कुछ गड़बड़ है। इसकी भी जांच होनी चाहिए है।’