सिडनी में बीएपीएस अक्षरधाम श्री स्वामीनारायण मंदिर की मूर्ति प्रतिष्ठा

Last Updated:March 25, 2025, 10:28 IST
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 25 एकड़ पर निर्मित भव्य बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर की मूर्ति प्रतिष्ठा (प्रतिष्ठान समारोह) संपन्न हुआ. इसके साथ ही आध्यात्मिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है.
प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गुरुहरी महंत स्वामी महाराज.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 25 एकड़ पर निर्मित भव्य बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर की मूर्ति प्रतिष्ठा (प्रतिष्ठान समारोह) संपन्न हुआ. इसके साथ ही आध्यात्मिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है. यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं था, बल्कि भक्ति, निस्वार्थ सेवा और गुरु की अनुपम कृपा का दिव्य उत्सव रहा.
इस ऐतिहासिक अवसर को पवित्र बनाने के लिए गुरुहरी महंत स्वामी महाराज, जिन्होंने 92 वर्ष की आयु में भी ऑस्ट्रेलिया यात्रा का संकल्प लिया, स्वयं इस समारोह में पधारे. हजारों भक्तों ने व्रत रखे गए, यज्ञों का आयोजन हुआ, और हजारों भक्तों ने सामूहिक रूप से संस्कृत में ‘सत्संग दीक्षा ग्रंथ’ का पाठ किया. यह श्रद्धा, एकता और गुरु की दिव्य इच्छा के प्रति पूर्ण समर्पण का अद्भुत दृश्य था.
महंत स्वामी महाराज की असीम कृपा से अक्षर-पुरुषोत्तम महाराज, घनश्याम महाराज, राधा-कृष्ण देव, सीता-राम, शंकर-पार्वती, हनुमानजी और गणेशजी की मूर्तियाँ प्रतिष्ठित की गईं. इस दैवीय क्षण को देखने हजारों भक्त एकत्रित हुए. यह एक ऐसा ऐतिहासिक पड़ाव, जिसने ऑस्ट्रेलिया में सनातन धर्म की उपस्थिति को सुदृढ़ किया.
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर में जुटे श्रद्धालु.
बीएपीएस – केवल मंदिरों तक सीमित नहीं
बीएपीएस की सेवा केवल भव्य मंदिरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक आंदोलन है, जो नैतिक उत्थान, आध्यात्मिक जागृति और निस्वार्थ सेवा के लिए समर्पित है. ऑस्ट्रेलिया में बीएपीएस ने 18 भव्य मंदिरों की स्थापना की है, जो आध्यात्मिकता के साथ-साथ चरित्र निर्माण, पारिवारिक एकता और सामाजिक समरसता के केंद्र बन गए हैं.
175 से अधिक साप्ताहिक सत्संग केंद्र
ऑस्ट्रेलिया में 175 से अधिक साप्ताहिक सत्संग केंद्र हैं, जो हजारों बालकों, युवाओं और वृद्धों को धर्मपरायणता, अनुशासन और भक्ति के मार्ग पर प्रेरित कर रहे हैं. बीएपीएस केवल एक धार्मिक संगठन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक आंदोलन है, जो अनगिनत लोगों को सेवामय और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देता है.
सिडनी में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महंत स्वामी जी महाराज और श्रद्धालु.
मेलबर्न में अक्षरधाम मंदिर की नींव रखी
भक्तों की अटूट श्रद्धा और बढ़ती आध्यात्मिक प्यास को देखते हुए महंत स्वामी महाराज ने मेलबर्न में भव्य अक्षरधाम मंदिर की नींव रखी, ताकि आध्यात्मिकता की यह ज्योति आने वाली पीढ़ियों को भी आलोकित करती रहे. इसी तरह, सिडनी में विशाल सत्संग समाज की आध्यात्मिक आवश्यकताओं को समझते हुए, एक दूरदर्शी 25-एकड़ के मंदिर परिसर की कल्पना को साकार किया गया, जो आज श्रद्धा और भक्ति का स्मारक बनकर ऑस्ट्रेलिया और संपूर्ण विश्व में दिव्यता का प्रकाश फैला रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 10:28 IST
homeworld
सिडनी में बीएपीएस अक्षरधाम श्री स्वामीनारायण मंदिर की मूर्ति प्रतिष्ठा