Rajasthan weather: राजस्थान में हर ओर त्राहिमाम! 45 के पार पहुंचा पारा, इन 7 जिलों में IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

जोधपुर- राजस्थान इस समय प्रचंड गर्मी की चपेट में है. लगभग पूरे प्रदेश में तापमान ने लोगों को बेहाल कर दिया है. दिन और रात दोनों का पारा तेजी से चढ़ रहा है. मौसम विभाग ने कई जिलों में हीटवेव(Heat Wave) को लेकर चेतावनी जारी की है, वहीं कुछ क्षेत्रों में बारिश की हल्की फुहारों से राहत की उम्मीद जगी है.
बीकानेर में पारा 45 डिग्री के पारगुरुवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी शुक्रवार के लिए बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में हीटवेव की गंभीर स्थिति बनी रहने की आशंका है.
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारीजैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, पाली, जालोर और बाड़मेर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवाएं और धूलभरी आंधियों के साथ तापमान में और उछाल की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से दोपहर में घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.
जालोर में 42.3 डिग्री तापमान, सड़कों पर पसरा सन्नाटाजालोर जिले में गर्मी ने लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बुधवार को तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. लू चलने के कारण आमजन का दोपहर में बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है.
इन जिलों में हो सकती है बारिशमौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं और करौली में मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
सीकर में राहत के आसार, तापमान में गिरावट दर्जसीकर में भीषण गर्मी के बीच थोड़ी राहत की उम्मीद है. आज सुबह से मौसम साफ रहा और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन तापमान में कुछ गिरावट राहत दे सकती है.