Rajasthan
Rahul gandhi on crush marriage in maharani college jaipur rajasthan | राहुल गांधी कब करेंगे शादी… कौन हैं उनकी कॉलेज क्रश, क्या है पसंद दिए ये चटपटे जवाब

जयपुरPublished: Oct 10, 2023 10:00:57 pm
23 सितंबर को महारानी कॉलेज में छात्राओं के साथ किए संवाद का वीडियो वायरल, खत्म, टाटा, बाय- बाय के सवाल पर बोले राहुल, कहा- ‘कभी-कभी कहना पड़ता है’
जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 23 सितंबर को महारानी कॉलेज में छात्राओं से किए संवाद का वीडियो अब वायरल हो रहा है। जिसमें छात्राएं उनसे उनकी शादी, पसंदीदा पर्यटन स्थल और खाने को लेकर सवाल करती नजर आ रही हैं। राहुल गांधी ने छात्राओं के सभी सवालों के जवाब दिए।