राहुल गांधी ने कांग्रेस के फ्यूचर एक्शन प्लान का खुलासा किया

Last Updated:April 09, 2025, 06:03 IST
CWC Meet: गुजरात में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने फ्यूचर एक्शन प्लान की बात की. उन्होंने ओबीसी और महिलाओं का समर्थन हासिल करने पर जोर दिया. सोनिया गांधी भी बैठक में मौजूद थीं.
राहुल गांधी ने कांग्रेस के फ्यूचर एक्शन प्लान का खुलासा किया
गुजरात में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. कांग्रेस क्यों कमजोर होती जा रही है, इस मसले पर बैठक में मंथन हुई. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में यह बात उठी पार्टी पीछे की बात कर रही है. इतिहास की बात कर रही है कि क्यों कमजोर हुए. लेकिन कांग्रेस के पास फ्यूचर एक्शन प्लान नहीं है. हालांकि, जब राहुल गांधी के बोलने का वक्त आया तो बैठक में उठे इस सवाल का उन्होंने जवाब दे दिया. राहुल गांधी ने साफ-साफ कहा कि उनके पास फ्यूचर एक्शन प्लान है.
दरअसल, कांग्रेस का अधिवेशन गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल 2025 को हो रहा है. कांग्रेस के इस अधिवेशन का मकसद संगठन को मजबूत करना और देश के प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करना है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में यह बात आई कि हम पीछे की बात कर रहे हैं. इतिहास की बात कर रहे हैं कि क्यों कमजोर हुए लेकिन हमारे पास फ्यूचर एक्शन प्लान नहीं है. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास फ्यूचर एक्शन प्लान है. हालांकि, उन्होंने इसकी डिटेल नहीं दी.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी नेताओं से अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) और महिलाओं का फिर से समर्थन हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की. सूत्रों ने बताया कि राहुल ने कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में इस बात पर जोर दिया कि पार्टी के पास अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का समर्थन है, लेकिन ओबीसी वर्गों तथा अन्य कमजोर तबकों का समर्थन भी हासिल करने की जरूरत है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महिलाओं का भी समर्थन हासिल करना होगा जो देश की आबादी का करीब 50 फीसदी हैं.
वहीं, शशि थरूर ने कहा कि हम टैरिफ मामले का विरोध करें तो कंस्ट्रक्टिव विरोध करें क्योंकि इस मामले पर बातचीत करना जरूरी है सिर्फ विरोध के लिए विरोध न हो. इसके अलावा काग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कहीं-कहीं दलित और ओबीसी में संघर्ष होता है तो इस पर राहुल ने कहा कि ये कुछ जगहों पर होता है लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि दलित और ओबीसी के बीच समन्वय बनाए. बता दें कि इस बैठक में सोनिया गांधी भी मौजूद थीं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 06:03 IST
homenation
कांग्रेस के लिए राहुल के पास क्या फ्यूचर एक्शन प्लान? टैरिफ पर थरूर ने चेताया