Rajasthan
जयपुर का खादी मेला बना शॉपिंग हॉटस्पॉट! 50% छूट पर 12 करोड़ के खादी कपड़े बिके, डिस्काउंट ने तोड़े रिकॉर्ड

जयपुर का खादी मेला बना शॉपिंग हॉटस्पॉट! 50% छूट पर 12 करोड़ के खादी कपड़े बिके
Jaipur Khadi Mela: जयपुर में आयोजित खादी मेले में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलने के कारण लोगों ने जमकर खरीदारी की. मेले में कपड़े, शॉल, साड़ियां और अन्य खादी उत्पादों की भारी मांग रही. आंकड़ों के अनुसार अब तक करीब 12 करोड़ रुपये से अधिक की खादी की बिक्री हो चुकी है. बढ़ती भीड़ के चलते मेला परिसर में विशेष व्यवस्थाएं की गईं. खादी मेले ने न केवल कारोबार को बढ़ावा दिया, बल्कि स्थानीय कारीगरों और बुनकरों को भी बड़ा लाभ पहुंचाया.
homevideos
जयपुर का खादी मेला बना शॉपिंग हॉटस्पॉट! 50% छूट पर 12 करोड़ के खादी कपड़े बिके




