राहुल गांधी ने लोकसभा में चीन विवाद पर सरकार को घेरा

Last Updated:April 03, 2025, 13:27 IST
Rahul Gandhi on China Land Issue: राहुल गांधी ने लोकसभा में चीन विवाद पर सवाल उठाए, भारत की जमीन वापस मांगते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री के चीनी दूतावास जाने पर भी निशाना साधा.
राहुल गांधी ने लोकसभा में चीन विवाद पर सरकार को घेरा
हाइलाइट्स
राहुल गांधी ने लोकसभा में चीन विवाद पर सवाल उठाए.विक्रम मिस्री के चीनी दूतावास जाने पर राहुल गांधी ने निशाना साधा.भारत की जमीन वापस मांगते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला.
लोकसभा में राहुल गांधी ने चीन विवाद पर जमकर बोला. राहुल गांधी ने कहा कि भारत की जमीन पर चीन का कब्जा क्यों है? देश की जमीन वापस मिलनी चाहिए. वहीं, चीनी दूतावास में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के जाने और केक काटने पर भी राहुल गांधी ने हमला बोला. लोकसभा में राहुल गांधी ने सवाल दागा कि चीनी दूतावास में क्या हमारे सैनिकों की शहादत का केक काटने गए थे विक्रम मिसरी.
एलएसी की स्थिति पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘यथास्थिति बनी रहनी चाहिए और हमें अपनी जमीन वापस मिलनी चाहिए. मुझे यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र लिखा है. हमें यह बात अपने लोगों से नहीं बल्कि चीनी राजदूत से पता चल रही है जो यह बात कह रहे हैं.
राहुल ने चीनी दूतावास का जिक्र कियाराहुल गांधी ने कहा कि चीन ने 4 हजार किमी जमीन ले लिया. गलवान में हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए और हमारे विदेश सचिव वहां के एम्बेसडर के साथ केक काट रहे हैं. अमेरिका की टैरिफ पर राहुल गांधी ने कहा कि दूसरी तरफ हमारे सहयोगी ने हम पर टैरिफ लगाने का फैसला किया है. यह हमें पूरी तरह से तबाह कर देगा…भारत सरकार हमारी जमीन के बारे में क्या कर रही है और टैरिफ के मुद्दे पर आप क्या करेंगे?
राहुल ने चीन का जिक्र किस संदर्भ में कियाउन्होंने सरकार पर पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाया और दावा किया कि चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है, जिस पर सरकार चुप्पी साधे हुए है. इससे सदन में तीखी बहस छिड़ गई. राहुल का बयान उस संदर्भ में है, जब हाल ही में भारत और चीन के संबंध के 75 साल पूरे हुए और इसके अवसर पर चीनी दूतावास में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिस्री शामिल हुए थे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 03, 2025, 13:00 IST
homenation
चीनी दूतावास में क्या सैनिकों की शहादत का केक काटने गए थे विक्रम मिस्री: राहुल