rahul gandhi to re enter to parliament lok sabha secretariat to take decision congress mps meeting | राहुल गांधी की संसद में कब होगी वापसी, आज हो सकता है फैसला, INDIA के नेताओं की खरगे संग बैठक

नई दिल्लीPublished: Aug 07, 2023 09:06:03 am
Rahul Gandhi Defamation Case: मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सोमवार राहुल गांधी की संसद में वापसी पर फैसला लिया जा सकता है। लोकसभा के अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी को पढ़ने के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
राहुल गांधी की संसद में वापसी पर फैसला आज
Rahul Gandhi Defamation Case: मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता की दोषसिद्धि पर रोक लगाई है। इसके बाद अब राहुल की लोकसभा सदस्यता बहाल होने को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता तत्काल राहुल गांधी की सांसदी बहाल करने की मांग कर रहे हैं। सोमवार का दिन कांग्रेस के लिए बेहद खास है क्योंकि आज इस बात पर फैसला लिया जा सकता है कि राहुल गांधी की संसद में वापसी कब तक होगी। कांग्रेस हाईकमान ने भी पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है, जिसमें राहुल गांधी की सदस्यता बहाली की मांग को लेकर चर्चा हो सकती है। कांग्रेस नेता तत्काल राहुल गांधी की सांसदी बहाल करने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले में लोकसभा सचिवालय को पत्र भी लिखा था।