‘मुझे जल्द से जल्द कॉल करो, …मेरी परी, मेरी गुंडी’, करवा चौथ के मौके पर शेफाली जरीवाला के लिए भावुक हुए पराग

Last Updated:October 11, 2025, 01:19 IST
करवा चौथ के मौके पर दिवंगत शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने एक भावुक पोस्ट किया. वह स्वर्ग से शेफाली को कॉल करने की बात कर रहे हैं. उन्हें प्यार से परी और गुंडी बता रहे हैं. पराग कहना है कि वह शेफाली के बिना सांस भी नहीं ले पा रहे.पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला को याद किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @paragtyagi)
मुंबई. टीवी एक्टर पराग त्यागी ने करवा चौथ के मौके पर अपनी दिवंगत पत्नी और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को याद किया. उन्होंने एक इमोशनल कर देने वाला वीजियो शेयर किया. इस वीडियो में शैफाली की तस्वीरें हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में मनस रॉय का ले आऊंगा गाना चल रहा है. इसमें शेफाली की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल रही है. पराग का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने जो कैप्शन लिखा है, वो भावुक कर देने वाला है.
पराग त्यागी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा, चाहे आसमान तक भी जाना पड़े और अगर मैं तुम्हें वहां नहीं पा सका, तो मैं स्वर्ग से तुम्हें ढूंढने की विनती करूंगा, तुम्हें याद दिलाऊंगा, भूले हुए उन वचनों की जिसमें तुमने कहा खा कि तुम मेरी हो, चाहे कुछ भी हो जाए, मेरा प्यार हमेशा तुम्हारा रहेगा. चाहे लोग कुछ भी कहें…”
पराग त्यागी ने आगे कहा, “तुम ही वह हो जिसे मैं प्यार करता हूं और मैं हमेशा तुम्हारा इंतजार करूंगा. वहां मिलते हैं और तुम्हें वहां मिलने का इंतजार नहीं कर सकता. प्लीज मुझे जल्द से जल्द कॉल करो, मैं तुम्हारे बिना सांस नहीं ले सकता मेरी परी, मेरी गुंडी. ” पराग ने आखिरी में हाथ जोड़ने और किस इमोजी भी शामिल किया.
View this post on Instagram