राहुल गांधी ने NEET पर पीएम मोदी से संसद में डिबेट करने की चुनौती दी, लिखी चिट्ठी

मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर नीट पर बहस करने की चुनौती दी.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा है- “आशा है कि यह पत्र मिलने तक आप सकुशल होंगे. मैं NEET पर संसद में बहस का अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं. जैसा कि आप जानते हैं, 28 जून को संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर बहस के विपक्ष के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था. विपक्ष ने इस मुद्दे पर दोबारा चर्चा कराने का अनुरोध किया था. माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को आश्वासन दिया था कि वह इस मुद्दे पर सरकार से चर्चा करेंगे.”
राहुल गांधी आगे लिखते हैं- “हमारा उद्देश्य आगे बढ़ने का रास्ता खोजने के लिए रचनात्मक रूप से सरकार के साथ खड़ा होना है. इस समय, हमारी एकमात्र चिंता पूरे भारत में लगभग 24 लाख नीट उम्मीदवारों का कल्याण है. लाखों परिवारों ने अपने बच्चों का भरण-पोषण करने के लिए व्यक्तिगत बलिदान दिया है. कई लोगों के लिए, पेपर लीक जीवन भर के सपने के साथ विश्वासघात है. आज ये छात्र और उनके परिवार हमसे, अपने जन प्रतिनिधियों से इस मुद्दे के समाधान के लिए साहसिक और निर्णायक कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं. नीट परीक्षा तत्काल ध्यान देने योग्य है क्योंकि इसने हमारी उच्च शिक्षा प्रणाली में गहरी साजिश को उजागर कर दिया है. पिछले सात वर्षों में 70 से अधिक पेपर लीक हुए हैं, जिससे 2 करोड़ से अधिक छात्र प्रभावित हुए हैं.”
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 16:39 IST