NEET UG 2023: नीट उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, अगर आपने की है ये गलती, तो कैंसल हो जाएगा एडमिशन

NEET UG Counselling 2023: अगर आपने NEET की परीक्षा पास कर लिया है और MBBS में दाखिला ले लिया है, तो सावधान हो जाएं. कहीं आपने तो यह गलती नहीं की है, जिसकी वजह से इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने घोषणा की है कि 30 सितंबर के बाद मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने वाले MBBS छात्रों को अमान्य माना जाएगा और उन्हें निकाल दिया जाएगा.
NMC ने 19 अक्टूबर को जारी एक बयान में कहा गया था, “केंद्रीय अधिकारियों, राज्य प्राधिकरणों और मेडिकल कॉलेजों सहित हितधारकों को MBBS कोर्सों के लिए शैक्षणिक सेशन 2023-24 के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा निर्धारित परामर्श कार्यक्रम का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया जाता है.” आगे कहा गया, “निर्धारित कार्यक्रम से परे उल्लिखित अधिकारियों द्वारा की गई कोई भी काउंसलिंग अमान्य मानी जाएगी. ऐसी काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश पाने वाले छात्रों को तुरंत छुट्टी दे दी जाएगी.”
इस तरह के प्रवेश को रद्द करने का निर्णय NMC द्वारा यह पाए जाने के बाद आया है कि यूजी MBBS काउंसलिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सहित राज्यों में NEET UG 2023 काउंसलिंग कट-ऑफ तिथि से परे आयोजित की जाती है. NMC ने NEET UG 2023 की कट-ऑफ तारीख 30 सितंबर निर्धारित की थी.
यूजी एमबीबीएस काउंसलिंग आयोजित करने के लिए NMC एनईईटी यूजी कट-ऑफ तारीख 27 जुलाई को घोषित की गई थी. आयोग ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कट-ऑफ तारीख के बाद कोई भी प्रवेश या काउंसलिंग आयोजित करना NMC नोटिस और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें…
यूपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, देखें यहां कब, कौन सी है परीक्षा
केंद्रीय विद्यालय पीआरटी का रिजल्ट जारी, अब इसके लिए होना है शामिल, देखें कैटेगरी वाइज कटऑफ
.
Tags: NEET, Neet exam, NEET UG 2023
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 14:53 IST