आरक्षण छीनने की कोशिश हो रही, UPSC में लेटरल एंट्री पर राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर लेटरल एंट्री के जरिए आलाअधिकारियों की भर्ती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की भर्ती करके सरकार खुलेआम एससी (SC), एसटी (ST) और ओबीसी (OBC) वर्ग का आरक्षण छीनने की कोशिश कर रही है.
राहुल गांधी ने कहा, सरकार संघ लोक सेवा आयोग की जगह ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ’ के जरिए लोकसेवकों की भर्ती कर संविधान पर हमला कर रही है. मैंने हमेशा कहा है कि टॉप ब्यूरोक्रेसी समेत देश के सभी शीर्ष पदों पर वंचितों का प्रतिनिधित्व नहीं है, उसे सुधारने के बजाय लेटरल एंट्री द्वारा उन्हें शीर्ष पदों से और दूर किया जा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा, यह यूपीएससी की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली युवाओं के हक पर डाका डालने जैसा है. यह वंचितों के आरक्षण समेत सामाजिक न्याय की परिकल्पना पर चोट है.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 15:40 IST