बीजेपी शासित राजस्थान में SP ऑफिस से राहुल गांधी का ट्वीट शेयर, सिस्टम में कौन चला रहा है ‘सियासी आईटी’?

Last Updated:November 05, 2025, 22:35 IST
Rahul Gandhi Twitter Post : डीडवाना-कुचामन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसपी के आधिकारिक एक्स हैंडल से राहुल गांधी की एक राजनीतिक पोस्ट रिपोस्ट हो गई. पोस्ट में केंद्र सरकार पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया गया था. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया. अब आईटी टीम जांच कर रही है कि यह गलती थी या जानबूझकर किया गया कदम.
प्रकाश तंवर/डीडवाना-कुचामन. जिले में उस समय हलचल मच गई जब डीडवाना-कुचामन एसपी के आधिकारिक ट्विटर (एक्स) हैंडल से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक राजनीतिक पोस्ट को रिपोस्ट कर दिया गया. राहुल गांधी ने अपनी इस पोस्ट में केंद्र सरकार पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया था. एसपी कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से इस पोस्ट का रिपोस्ट होना न केवल प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना बल्कि सोशल मीडिया पर भी सवालों की झड़ी लगा दी. लोग पूछने लगे कि क्या एक सरकारी अधिकारी खुलकर किसी राजनीतिक दल या नेता का समर्थन कर सकती हैं?
दरअसल, राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर चुनावी प्रक्रिया में ‘वोट चोरी’ जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. पोस्ट में लिखा था कि “सच्चाई को कोई छिपा नहीं सकता, जनता जाग चुकी है.” यह पोस्ट कुछ ही समय बाद डीडवाना-कुचामन एसपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रिपोस्ट हो गई. देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट लेकर इसे शेयर करते हुए सवाल उठाया कि क्या सरकारी अफसरों के अकाउंट अब राजनीतिक प्रचार का माध्यम बन रहे हैं?
प्रशासनिक गलती या जानबूझकर हुआ रिपोस्ट?जैसे ही यह मामला तूल पकड़ने लगा, पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया. सूत्रों के अनुसार, आईटी टीम अब इस रिपोस्ट की जांच कर रही है कि यह तकनीकी गलती थी या किसी कर्मचारी ने जानबूझकर ऐसा किया. फिलहाल, एसपी कार्यालय ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि संभवतः यह सोशल मीडिया टीम की चूक हो सकती है, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट तलब की है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
November 05, 2025, 22:33 IST
homerajasthan
BJP शासित राजस्थान में कौन चला रहा सियासी IT? SP ऑफिस से राहुल का ट्वीट शेयर



